scorecardresearch
 

CM नीतीश कुमार ने किया वृहद आश्रय गृह का उद्घाटन, बच्चों की सुरक्षा और देखभाल को नई दिशा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर के नरौली में 30 करोड़ रुपये की लागत से बने वृहद आश्रय गृह का उद्घाटन किया. यह तिरहुत प्रमंडल के जरूरतमंद बच्चों को सुरक्षित आवास और देखभाल प्रदान करेगा. बालक और बालिका गृह की अलग-अलग व्यवस्थाओं के साथ, यहां सोलर लाइट और कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधा है.

Advertisement
X
30 करोड़ रुपये की लागत से बना वृहद आश्रय गृह.
30 करोड़ रुपये की लागत से बना वृहद आश्रय गृह.

मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी प्रखंड के नरौली क्षेत्र में 30 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित वृहद आश्रय गृह का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान किया. यह परियोजना समाज कल्याण विभाग द्वारा तीन साल पहले शुरू की गई थी. इसका उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा और बेहतर देखभाल सुनिश्चित करना है. विशेष रूप से मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड जैसी घटनाओं को रोकने के लिए.

दरअसल, यह वृहद आश्रय गृह तिरहुत प्रमंडल के सभी जिलों के जरूरतमंद बच्चों को लाभ पहुंचाएगा. इसमें बालक और बालिका गृह दोनों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है. इसके अलावा, अधीक्षक और अन्य कर्मचारियों के लिए विशेष आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए, परिसर में सोलर लाइट की व्यवस्था भी जोड़ी गई है.

वृहद आश्रय

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: पत्नी के गायब होने पर कोर्ट पहुंचा शख्स, मजहब की दीवार तोड़कर रचाई थी शादी

वृहद आश्रय

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री और मुजफ्फरपुर के सांसद डॉ. राज भूषण चौधरी निषाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'विकास पुरुष' के रूप में सराहा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर जिले में विकास योजनाओं के प्रति हमेशा तत्परता दिखाई है. प्रगति यात्रा के तहत जिले में 500 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और कई पूर्ण योजनाओं का उद्घाटन किया गया है.

Advertisement

वृहद आश्रय

यह वृहद आश्रय गृह केवल मुजफ्फरपुर ही नहीं, बल्कि तिरहुत प्रमंडल के अन्य जिलों के बच्चों को भी सुरक्षित और सुविधाजनक आश्रय प्रदान करेगा. राज्य सरकार की यह पहल बच्चों के जीवन स्तर को सुधारने और आश्रय स्थलों की विश्वसनीयता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement