scorecardresearch
 

Bihar: 'अब वो कभी नहीं आएंगे...' पूर्व IPS की संदिग्ध मौत पर बोले बचपन के दोस्त

बगहा के मूल निवासी और कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. बेंगलुरु में उनके घर में शव मिला, पत्नी पल्लवी पुलिस की हिरासत में है. दोस्तों ने बताया कि वो 9 मई को बगहा आने वाले थे, बचपन के साथी सुरेश यादव भावुक होकर बोले 'अब वो कभी नहीं आएंगे'

Advertisement
X
पूर्व IPS ओम प्रकाश की संदिग्ध मौत से सदमे में दोस्त
पूर्व IPS ओम प्रकाश की संदिग्ध मौत से सदमे में दोस्त

बगहा के लोगों के लिए रविवार की सुबह दुखद और हैरान करने वाली खबर लेकर आई. कर्नाटक के पूर्व डीजीपी और बगहा निवासी ओम प्रकाश अब इस दुनिया में नहीं रहे. बेंगलुरु स्थित उनके घर में उनका शव संदिग्ध हालात में मिला. पुलिस को शक है कि यह कोई सामान्य मौत नहीं, बल्कि हत्या हो सकती है. उनकी पत्नी पल्लवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ओम प्रकाश पश्चिम चंपारण जिले के बगहा के मूल निवासी थे. दो साल पहले ही वो अपने पुराने शहर लौटे थे, बचपन के दोस्तों से मिले थे, और लोगों के दिलों में फिर से जगह बना ली थी. लेकिन अब वो कभी बगहा नहीं लौट पाएंगे.

डीजीपी की मौत से सदमे में गांव के दोस्त 

उनके बचपन के दोस्त डॉ. सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि उनकी आखिरी बातचीत दस दिन पहले हुई थी. ओम प्रकाश ने कहा था कि वे 9 मई को बगहा आएंगे. सुरेश जी ने उनके लिए कमरा भी तैयार करवाया था. 

डॉक्टर सुरेश बताते हैं कि हम बचपन से साथ खेले, पढ़े और बड़े हुए. ओम प्रकाश मेहनती, संवेदनशील और बेहद ईमानदार इंसान थे. उनकी मौत से सिर्फ एक दोस्त नहीं, पूरा बगहा गम में डूब गया है.

पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की 

Advertisement

पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. सूत्रों के अनुसार, ओम प्रकाश और उनकी पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से पारिवारिक तनाव और आर्थिक मतभेद चल रहे थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement