मुजफ्फरपुर में किडनैप के बाद दलित लड़की से गैंगरेप और हत्या का मामला सामने आया था. दो दिन पहले इस घटना को लेकर बहुजन आर्मी ने जमकर हंगामा किया था. बहुजन आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोल्डन दास के बयान के बाद उपद्रव फैल गया था. उन्होंने खुलेआम ऑन कैमरा बिहार पुलिस को भद्दी-भद्दी गालियां दी थीं. उनके उन्मादी बयान का वीडियो और पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद नरम पड़े तेवर के साथ माफी मांगने का फुटेज अब काफी वायरल हो रहा है.
गोल्डन दास के दोनों बयानों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. गिरफ्तार नेता अब माफी मांगते और बिहार पुलिस के कसीदे पढ़ते नजर आ रहे हैं. गोल्डन दास के दोनों बयानों का वीडियो Before and After करके मुजफ्फरपुर पुलिस अपने ट्वीटर हैंडल पर डाला है. यह वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है.
बिहार पुलिस के अफसर को बताया था झोलाछाप
पहले फुटेज में गोल्डन पुलिस को झोलाछाप और न जाने क्या-क्या कहते दिख रहे हैं. यहां तक कि वह पुलिस अफसर के लिए चूड़ी और साड़ी की पेशकश भी करते हैं और पीड़िता के साथ हुए अन्याय का बदला खुद लेने की बात करते दिख रहे हैं.
पुलिस की गिरफ्त में आते ही नरम पड़ा तेवर
दूसरे वीडियो में पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद उनका पहले वाला तेवर एकदम से नरम दिख रहा है. वह यह कहते दिख रहे हैं कि पारू थाना क्षेत्र में जो घटना हुई थी, उसके बारे में काफी गंदी अफवाह फैलाई गई. वही सुनकर वह थाने पर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि मुझे कुछ पता नहीं चल सका. मैंने जो कुछ कहा और मेरे बयान से जो भगदड़ मची. उसके लिए मैं माफी चाहता हूं.
यह भी पढ़ें: शादी से इनकार करने पर 14 साल की लड़की की किडनैप कर हत्या, मां ने जताई गैंगरेप की आशंका
पारू थाना क्षेत्र में दलित लड़की की गैंगरेप के बाद की गई थी हत्या
बता दें कि मुजफ्फरपुर में एक दलित लड़की को किडनैप कर उसके साथ गैंगरेप किया गया, फिर उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले को लेकर दो दिन पहले बहुजन आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोल्डन दास के नेतृत्व में जमकर हंगामा हुआ था. इस दौरान गोल्डन दास ने बिहार पुलिस को लेकर काफी अपमानजक बातें कही थी. अब उन्हें हिरासत में ले लिया गया है.