बिहार में बगहा के धनहा थाना क्षेत्र के मरीचहवा-बांसी रोड पर सेमरिया गांव के समीप एक बड़ा हादसा हुआ. यहां पेट्रोल-डीजल से भरे ई-रिक्शा और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा पलट गया, और उसमें भरा पेट्रोल-डीजल सड़क पर फैल गया. कुछ ही पलों में चिंगारी से आग भड़क गई और आग की लपटें आसमान छूने लगीं. धुएं का काला गुबार पूरे इलाके में फैल गया, जिससे अफरातफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे.
आग की लपटों ने देखते ही देखते पास के एक घर को अपनी चपेट में ले लिया. घर में रखा सारा सामान – अनाज, कपड़े, ज़रूरी कागजात... सब जलकर राख हो गया. लोग आग बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन लपटें इतनी भयंकर थीं कि कोई पास तक नहीं जा पाया. ई रिक्शा और बाईक को जलने से किसी तरह बचा लिया गया. लेकिन बाइक चालक घायल हो गया. वहीं ई रिक्शा चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया.
सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी और स्थानीय लोग काफी देर तक मशक्कत करते रहे. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पेट्रोल-डीजल की तस्करी
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम यूपी के मुकाबले ज्यादा होने के कारण इस इलाके में इनकी तस्करी आम बात है. ई-रिक्शा, बाइक और छोटे वाहनों से पेट्रोल-डीजल भरकर बॉर्डर पार लाया जाता है. ये ई-रिक्शा बांसी से मधुबनी की ओर पेट्रोल-डीजल लेकर जा रहा था, जबकि बाइक सवार युवक मरीचहवा से बांसी की ओर जा रहा था.
जानकारी के मुताबिक अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो कई और घर इसकी चपेट में आ सकते थे. फिलहाल पुलिस इस पूरी घटना को लेकर जांच कर रही है. ई रिक्शा के चालक और बाइक सवार की पहचान की जा रही है. जिसके बाद आगे कि कारवाई की जाएगी.