scorecardresearch
 

2021 में OLA करेगा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, Etergo का किया अधिग्रहण!

कैब सर्विस देने वाली कंपनी OLA ने अब भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. इसके लिए ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (ओईएम) ने एम्सटर्डम स्थित एटरगो BV का अधिग्रहण किया है.

Advertisement
X
इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में OLA
इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में OLA
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Etergo BV लंबे समय से दोपहिया बाजार में सक्रिय है
  • Etergo BV की मदद इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगा ओला

कैब सर्विस देने वाली कंपनी OLA ने अब भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. इसके लिए ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (ओईएम) ने बुधवार को कहा कि उसने एम्सटर्डम स्थित एटरगो BV का अधिग्रहण किया है. 

लॉकडाउन के बीच बड़ा ऐलान

दरअसल, Etergo BV लंबे समय से दोपहिया बाजार में सक्रिय है. Etergo का स्कूटर Appscooter काफी पसंद किया गया था. ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि उसका लक्ष्य 2021 में भारत में अपना इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पेश करना है.

इसे पढ़ें: क्रिसिल ने चेताया- आजादी के बाद चौथी सबसे बड़ी आर्थिक मंदी की आशंका

एटरगो के अधिग्रहण से ओईएम की इंजीनियरिंग और डिजाइन क्षमताओं में बढ़ोतरी होगी. एटरगो ने पूरी तरह इलेक्ट्रिक एपस्कूटर का विकास किया है, जिसमें स्वैपेबल उच्च ऊर्जा वाली बैटरी का इस्तेमाल होता है और 240 किलोमीटर तक की गति देता है.

इसे भी पढ़ें: 5 हजार की EMI पर मिल रही TATA की ये कार, माइलेज शानदार

इलेक्ट्रिक वाहनों पर सरकार का फोकस

ओईएम के संस्थापक और अध्यक्ष भावेश अग्रवाल ने कहा कि मोबिलिटी का भविष्य इलेक्ट्रिक है, और कोविड-19 का प्रकोप कम होने के बाद वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहन की मांग तेजी से बढ़ेगी. सरकार का फोकस इलेक्ट्रिक वाहनों पर है, और इसका फायदा ओला को मिलेगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement