scorecardresearch
 

CNG कार में क्यों लग जाती है आग? चिंता सता रही तो जरूर रख लें इन बातों का ध्यान

सीएनजी किट युक्त गाड़ियों में अक्‍सर आग लगते हुए देखी जा रही है. चालक की लापरवाही से लेकर गाड़ी के साथ टेक्निकल इश्यू इसके पीछे मुख्‍य वजह हो सकती है. आइए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ वजहों पर जिसके कारण सीएनजी गाड़ियों में आग लगने के मामले सामने आते हैं.

Advertisement
X
CNG car burning( Pic credit: India Today)
CNG car burning( Pic credit: India Today)

आज के समय ज्यादातर लोग CNG (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) किट को ही तरजीह देते हैं. किफायती कीमत, बेहतर माइलेज और वातावरण को कम नुकसान पहुंचाने की वजह से ये ईंधन वाहन चालकों के लिए पसंदीदा बन गई है.हालांकि, इन सबके बावजूद हाल के कुछ सालों में सीएनजी गाड़ियों में अक्‍सर आग लगते हुए देखी गई है. चालक की लापरवाही से लेकर गाड़ी के साथ टेक्निकल इश्यू इसके पीछे मुख्य वजह हो सकती है. आइए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ वजहों पर जिसके कारण सीएनजी गाड़ियों में आग लग सकती है.

अनधिकृत सीएनजी किट
कुछ कार मालिक अपनी पेट्रोल या डीजल कारों में सीएनजी किट लगवाते हैं. पैसे बचाने के लिए अक्सर लोग सड़क किनारे डीलरों और मैकेनिकों से ऐसा करवाते हैं. घटिया क्वालिटी की किट और अनुचित फिटिंग के कारण इसमें रिसाव हो सकता है, जिसके चलते आग लग सकती है.

आफ्टरमार्केट एक्सेसरीज का इस्तेमाल
कुछ लोग ऑफ्टरमार्केट ऑटो एसेसरीज लगवाने के शौकीन होते हैं, लेकिन ये एसेसरीज कई बार कार के लिये नुकसानदायक साबित हो जाती हैं. इस तरह के सामान के क्षतिग्रस्त होने और आग लगने की संभावना होती है. उनकी वोल्टेज और वर्तमान रेटिंग मूल सामान और कार की वायरिंग के साथ ट्यून नहीं हो सकती है. इसमें वायरिंग से छेड़छाड़ करने से शॉर्ट सर्किट या स्पार्क हो सकता है.

गैस का रिसाव
आपकी कार में सीएनजी रिसाव के कई कारणों से हो सकता है. ईंधन टैंक का अधिक भरना, अनुचित फिटिंग और समय के साथ धीरे-धीरे रिसाव होता है. रिसाव का सबसे अच्छा समाधान यह है कि इसका तुरंत पता लगाया जाए. ऑफिशियल सर्विस सेंटर पर जाकर इसे सही कराएं.

Advertisement

गैस स्टेशन पर गाड़ी को पूरी तरह से बंद कर दें
जब भी आप सीएनजी रिफिलिंग के लिए गैस स्टेशन पर हों तो गाड़ी को पूरी तरह बंद कर दें. दरअसल, इंजन चालू रहने की वजह से एक छोटी सी भी चिंगारी आग का रूप ले सकते हैं.

ओवरफिलिंग ना करें
अपने सीएनजी सिलेंडर टैंक को कभी भी पूरी तरह से न भरें बल्कि इसे केवल इसकी 2/3 क्षमता तक ही भरें. ओवरफिलिंग के गंभीर परिणाम हो सकते हैं.

रिफिलिंग के दौरान सिलिंडर प्रेशर पर नजर रखें
जब आपका सीएनजी सिलेंडर रिफिल हो रहा हो तो सिलेंडर के प्रेशर पर नजर रखें. इसे 200 बार को पार नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे ओवरफिलिंग हो सकती है.

रखरखाव का अभाव
बेहतर रखरखाव नहीं होने के चलते सीएनजी कारों में आग लगने की घटनाएं हो सकती हैं. . कारों की नियमित अंतराल पर जांच कराई चाहिए. पुराने तारों से उनके इन्सुलेशन खोने का एक बड़ा मौका होता है, जिससे शॉर्ट सर्किट होता है. सीएनजी किट को समय-समय पर जांचते रहें.

लापरवाही
कार में धूम्रपालन करना, ज्वलशील पदार्थ ले जाना, उसके पास पटाखे जलाना और गाड़ी के हीटर का प्रयोग लंबे समय तक करना काफी जोखिम भरा हो सकता है. बता दें कि CNG का ज्वलन तापमान 540 डिग्री सेल्सियस होता है.

Advertisement

दुर्घटनाएं 
इस बात की संभावना होती है कि दुर्घटना के तुरंत बाद सीएनजी वाहन में आग लग सकती है. अचानक झटका लगने से सीएनजी किट की फिटिंग ढीली हो सकती है. अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो इससे आग लग सकती है.

 

 

Advertisement
Advertisement