scorecardresearch
 

Honda Monkey: होंडा ने लॉन्च की 125 सीसी ये अनोखी बाइक, जानिए क्या है इसमें ख़ास

Honda Monkey Lightning में कंपनी ने कई कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं, जो कि इसे स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले थोड़ा प्रीमियम बनाते हैं. इस बाइक में 5.6 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और इसका वजन महज 104 किलोग्राम है.

Advertisement
X
Honda Monkey Lightning
Honda Monkey Lightning

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा भारत के अलावा अन्य विदेशी बाजारों में भी अपने वाहनों की बिक्री करता है. होंडा ने हाल ही में अपनी मशहूर बाइक Honda Monkey के नए लाइटनिंग एडिशन को थाईलैंड के बाजार में लॉन्च किया है. महज 125 सीसी की इस बाइक का लुक काफी अलग है, इसके नए एडिशन में कंपनी ने कई अपग्रेड दिए हैं, जिसमें नया पेंट स्कीम, कॉस्मेटिक बदलाव इत्यादि शामिल हैं. तो आइये जानते हैं कि आखिर इस बाइक में क्या है ख़ास- 

मंकी लाइटनिंग एडिशन को कंपनी ने थोड़ा प्रीमियम बनाया है, जिसके कारण इसकी कीमत भी उंची है. थाईलैंड में इस बाइक को 108,900 भाट (तकरीबन 2.59 लाख रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है. इसके स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 99,700 भाट (2.38 लाख रुपये) है. बहरहाल, कंपनी ने इस बाइक में कई अपग्रेड दिए हैं, जो कि इसकी कीमत में इजाफे की प्रमुख वजह हैं. 

Honda Monkey Lightning


कैसी है Honda Monkey Lightning:

सबसे पहले बता दें कि, इस बाइक को ब्राइट येलो कलर के शेड के साथ ग्लॉसी फीनिश दिया गया है. इसके अलावा अप-साइड-डाउन (USD) फार्क, फ्यूल टैंक, साइड पैनल्स, स्विंगआर्म और रियर शॉक ऑब्जर्वर पर भी येलो शेड देखने को मिलता है. बाइक में हेडलैंप, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्रेक और क्लच लिवर इत्यादि पर क्रोम का बखूबी प्रयोग किया गया है. जो कि इस बाइक को प्रीमियम लुक देते हैं. 

Advertisement

पावर और परफॉर्मेंस: 

इस बाइक में कंपनी ने 125cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 9.2 bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. हालांकि पिछले मॉडल में 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता था, लेकिन इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक 70 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. और इसमें 5.6 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया गया है. 

Honda Monkey में कंपनी बतौर स्टैंडर्ड एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दे रही है, जो कि तेज रफ्तार में भी बाइक को बेहतर ब्रेकिंग प्रदान करता है. इसमें 12 इंच का व्हील मिलता है, कंपनी का दावा है कि, ये बाइक फिसलन भरे रास्तों पर भी संतुलित ब्रेकिंग के साथ आता है. चंकी टायर और लो-सीट हाइट इस बाइक को और भी बेहतर बनाते हैं. इसका कुल वजन 104 किलोग्राम है. 

क्या भारत में होगी लॉन्च: 

भारत में इस बाइक के लॉन्च को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. हालांकि इस पैटर्न पर कंपनी पहले भी इंडियन मार्केट में अपनी Honda Navi को पेश कर चुकी है, जिसने कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाया था. ऐसे में इस बात की उम्मीद नहीं की जा सकती है कि, इसे भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement