scorecardresearch
 

जर्मनी में हुआ कुछ ऐसा, थिरकने लगे दुनिया के सबसे अमीर इंसान Elon Musk

टेस्ला इंक (Tesla Inc) के फाउंडर एलन मस्क (Elon Musk) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसमें वो नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ...

Advertisement
X
टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क (File Photo : Reuters)
टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क (File Photo : Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जर्मनी में खुली Tesla की गीगाफैक्टरी
  • शंघाई में भी किया था एलन मस्क ने डांस

दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो खुशी से झूमते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो जर्मनी का है.

जर्मनी में खुली Tesla की गीगाफैक्टरी

एलन मस्क का ये वीडियो जर्मनी में टेस्ला की गीगाफैक्टरी की ओपनिंग के दौरान का है. यूरोप में कंपनी की ये पहली फैक्टरी है जो जर्मनी के बर्लिन (Tesla Berlin Gigafactory) में खुली है. इस फैक्टरी को बनाने में कंपनी ने 4 अरब पाउंड का निवेश किया है. इस प्लांट से हर साल 5 लाख टेस्ला कारें बनकर निकलेंगी. इस फैक्टरी से करीब 12,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. इससे पहले कंपनी अमेरिका से बाहर चीन के शंघाई में भी अपनी एक फैक्टरी खोल चुकी है.

शंघाई में भी किया था डांस

एलन मस्क का जर्मनी की बर्लिन गीगाफैक्टरी की ओपनिंग पर किया डांस तो काफी पॉपुलर हो ही रहा है. इससे पहले कंपनी ने जब शंघाई में अपना प्लांट शुरू किया था, तब भी एलन मस्क ने ऐसे ही डांस किया था. सोशल मीडिया पर उनके दोनों डांस को लेकर कंपेरिजन भी चल रहा है.

Advertisement

भारत में भी आनी है Tesla Car

टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों का भारत में भी बेसब्री से इंतजार हो रहा है. लेकिन Tesla के फाउंडर एंड सीईओ Elon Musk ने हाल ही में कहा कि भारत में कार लॉन्च करने में उनकी कंपनी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा था कि सरकार के साथ मिलकर इन चुनौतियों का समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है. दरअसल टेस्ला इस साल से भारत में अपनी इम्पोर्टेड कारों को बेचना शुरू करना चाहती है. जबकि भारत सरकार लगातार कहती आई है कि कंपनी इम्पोर्ट करने के बजाय लोकल लेवल पर गाड़ियां मैन्यूफैक्चर करे.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement