scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

2026 Car Launches: जानदार होगी जनवरी... 'सुपर-ईयर' होगा पूरा साल! आ रही हैं ये धांसू कारें

Upcoming Cars in 2026
  • 1/13

Upcoming Cars in 2026: नया साल 2026 कार प्रेमियों के लिए खास होने जा रहा है. जनवरी की शुरुआत के साथ ही भारतीय कार बाजार में कई बहुप्रतीक्षित मॉडल्स दस्तक देने वाले हैं. कुछ गाड़ियां इसी महीने लॉन्च होंगी, जबकि कुछ मॉडल्स का डेब्यू जनवरी में होगा और बिक्री अगले महीनों में शुरू की जाएगी. डिजाइन, टेक्नोलॉजी, सेफ्टी और इलेक्ट्रिफिकेशन के मोर्चे पर यह महीना बेहद अहम रहने वाला है. (Photo: ITG)

Renault Duster
  • 2/13

2026 सिर्फ नई लॉन्च का साल नहीं होगा, बल्कि ग्लोबल ब्रांड्स की बड़ी रणनीति का गवाह भी बनेगा. एक तरफ किआ अपनी प्रीमियम SUV से सेगमेंट में बड़ी छलांग लगाने की तैयारी में है, तो दूसरी तरफ वियतनाम की EV कंपनी विनफास्ट एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार से गेम बदलने की कोशिश करेगी. इसके अलावा मारुति सुजुकी भी इस साल आधिकारिक तौर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में उतर जाएगी. तो आइये देखें आने वाली कारों की लिस्ट- (Photo: Renault.com)

Maruti Suzuki e Vitara
  • 3/13

5. Maruti e Vitara
संभावित कीमत: 15 लाख

मारुति सुजुकी की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार Maruti e Vitara भी इसी साल लॉन्च होगी. हालांकि ज्यादातर जानकारियां पहले ही सामने आ चुकी हैं, बस कीमतों का ऐलान होना बाकी है. इसमें 49kWh और 61kWh के दो बैटरी पैक विकल्प मिलेंगे, जो एक बार चार्ज करने पर 543 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होंगे. इसमें ड्यूल-स्क्रीन सेटअप, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS जैसे आधुनिक फीचर्स दिए जाएंगे. इसकी कीमत 15 लाख से 25 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच हो सकती है. (Photo: ITG)

Advertisement
Kia Seltos
  • 4/13

1. Kia Seltos 
संभावित कीमत: 11 लाख

बहुप्रतीक्षित नई जनरेशन किआ सेल्टोस 2 जनवरी 2026 को आधिकारिक तौर पर पेश की जाएगी. यह SUV नए K3 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जिससे इसका साइज और प्रीमियम फील पहले से बेहतर होगा. इसमें डिजिटल टाइगर नोज ग्रिल, फुल LED लाइटिंग और 12.3-इंच का ड्यूल डिस्प्ले वाला मॉडर्न केबिन मिलेगा. इंजन विकल्पों में 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल शामिल होंगे. इसकी अनुमानित कीमत 11 लाख से 21 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है. (Photo: Kia.com)

Skoda Kushaq
  • 5/13

3. Skoda Kushaq
संभावित कीमत: 11 लाख

स्कोडा कुशाक का फेसलिफ्ट वर्जन जनवरी के मध्यम में पेश किए जाने की उम्मीद है. इस मिड-साइकल अपडेट में नया फ्रंट ग्रिल, री-डिजाइन्ड बंपर और स्लीक LED टेललैंप्स मिलेंगे. केबिन में पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स जोड़े जाएंगे. इसकी कीमत 11 लाख से 19 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच हो सकती है. (Photo: skoda-auto.co.in)

Renualt Duster
  • 6/13

4. Renualt Duster
संभावित कीमत: 11 लाख

नई जनरेशन रेनॉ डस्टर 26 जनवरी 2026 को भारत में डेब्यू करेगी, जबकि इसकी लॉन्चिंग मार्च 2026 में संभावित है. यह एसयूवी CMF-B प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है और इसमें दमदार डिजाइन के साथ प्रीमियम इंटीरियर मिलेगा. फीचर्स में 10.1-इंच टचस्क्रीन और फुल ADAS पैकेज शामिल होगा. इसकी अनुमानित कीमत 11 लाख से 20 लाख रुपये एक्स-शोरूम रहने की उम्मीद है. (Photo: Renault.com)

Nissan Gravite
  • 7/13

6. Nissan Gravite
संभावित कीमत: 7 लाख

निसान जनवरी 2026 में अपनी नई सब-फोर-मीटर 7-सीटर MPV ग्रेवाइट को पेश करेगी. यह MPV रेनॉ ट्राइबर के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी और इसमें 2+3+2 सीटिंग लेआउट मिलेगा. फीचर्स में 8-इंच टचस्क्रीन, छह एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी एलिमेंट्स शामिल होंगे. इसकी अनुमानित कीमत 6 लाख से 9 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है. (Photo: ITG)

Toyota Urban Cruiser EV
  • 8/13

7. Toyota Urban Cruiser EV
संभावित कीमत: 18 लाख

टोयोटा अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक SUV अर्बन क्रूजर EV को जनवरी में पेश किया जा सकता है. जबकि इसकी लॉन्चिंग मार्च 2026 में होने की संभावना है. यह मॉडल मारुति ई-विटारा पर आधारित होगा और इसमें 49kWh और 61kWh बैटरी विकल्प मिलेंगे, जो 543 किलोमीटर तक की रेंज देंगे. फीचर्स में 10.25-इंच टचस्क्रीन, 10.1-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और लेवल 2 ADAS शामिल होंगे. इसकी कीमत 18 लाख से 24 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच रहने की उम्मीद है. (Photo: ITG)

Mahindra XUV 7XO
  • 9/13

2. Mahindra XUV 7XO
संभावित कीमत: 15 लाख 

महिंद्रा 5 जनवरी 2026 को XUV 7XO से पर्दा उठाएगी, जो लोकप्रिय XUV700 का फेसलिफ्ट वर्जन होगा. इसमें नया फ्रंट ग्रिल, L-शेप DRLs और बिल्कुल नया ट्रिपल-स्क्रीन डैशबोर्ड देखने को मिलेगा. पावरट्रेन में मौजूदा 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन जारी रहेंगे. इसकी कीमत 15 लाख से 26 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच रहने की उम्मीद है. (Photo: Auto.mahindra.com)

Advertisement
Tata Punch Facelift
  • 10/13

8. Tata Punch Facelift
संभावित कीमत: 5.50 लाख

टाटा पंच का फेसलिफ्ट वर्जन भी जल्द ही बाजार में दस्तक देने वाला है. हाल ही में इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था. इसमें नया फ्रंट फेसिया, नए LED हेडलैंप और ज्यादा प्रीमियम इंटीरियर देखने को मिलेगा. फीचर्स में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्टैंडर्ड छह एयरबैग शामिल होंगे. इसकी अनुमानित कीमत 5.50 लाख से 11 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है. (Photo: Insta/@Tatacars)

Kia Sorento
  • 11/13

9. Kia Sorento
संभावित कीमत: 25 लाख

किआ की प्रीमियम 7-सीटर SUV सोरेंटो आखिरकार 2026 में भारतीय शोरूम तक पहुंच सकती है. यह SUV किआ सेल्टोस और फ्लैगशिप EV9 के बीच पोजिशन की जाएगी. करीब 4.8 मीटर लंबी सोरेंटो 3 रो सीटिंग के साथ आएगी और इसका सीधा मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और MG ग्लॉस्टर जैसी SUV से होगा. इसमें दमदार हाइब्रिड पावरट्रेन, लग्जरी से भरपूर इंटीरियर और यूरोपियन इंस्पायर्ड डिजाइन देखने को मिलेगा. अगर किआ इसकी कीमत को सही स्तर पर रखने में सफल रहती है, तो प्रीमियम SUV सेगमेंट में बड़ा उलटफेर संभव है. (Photo: Kia.com)

VinFast VF3
  • 12/13

10. VinFast VF3
संभावित कीमत: 10 लाख

वियतनाम की ऑटोमोबाइल कंपनी विनफास्ट भारत में VF3 के साथ बड़ा दांव खेलने जा रही है. यह एक कॉम्पैक्ट और शहरों के लिए बनी इलेक्ट्रिक कार है, जो साइज में मारुति ऑल्टो से भी छोटी होगी. VF3 एक बार चार्ज करने पर करीब 215 किलोमीटर की रेंज देगी और इसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा होगी. SUV से प्रेरित डिजाइन इसे पारंपरिक छोटी कारों से अलग पहचान देता है. इसका सीधा मुकाबला MG कॉमेट EV से माना जा रहा है. अगर कंपनी आक्रामक कीमत तय करती है, तो VF3 भारत की ऑल्टो जैसी पॉपुलर EV बन सकती है. (Photo: vinfastauto.id)

Nissan Tekton
  • 13/13

11. Nissan Tekton
संभावित कीमत: 11 लाख

Nissan ने अपनी अगली बड़ी एसयूवी Tekton को 2026 में भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है, जो कंपनी की महत्वाकांक्षी रणनीति का हिस्सा है. यह मॉडल खासतौर पर क्रेटा, सेल्टोस, ग्रैंड विटारा, हाइराइडर जैसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUVs से टक्कर देगा और भारतीय खरीदारों को एक प्रीमियम और प्रैक्टिकल विकल्प देगा. इसका डिज़ाइन ग्लोबल मार्केट में मौजूद कंपनी के फ्लैगशिप मॉडल Patrol से प्रेरित है. इसमें C-शेप LED हेडलैम्प्स, हैवी बोनट, V-मूवमेंट ग्रिल और बॉडी-स्टाइल्ड स्टांस शामिल हैं. Tekton को CMF-B प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और इसे हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किए जाने की भी उम्मीद है. (Photo: nissan.in)

Advertisement
Advertisement