scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

Mahindra XUV 7XO : बेस मॉडल ही कमाल... 120 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स! तस्वीरों में देखें कैसी है नई एसयूवी

Mahindra XUV 7XO
  • 1/18

भारत की सबसे बड़ी SUV निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी बिल्कुल नई XUV 7XO को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 13.66 लाख रुपये से लेकर टॉप वेरिएंट के लिए 22.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. कंपनी ने साफ किया है कि यह इंट्रोडक्टरी कीमत केवल पहले 40,000 ग्राहकों के लिए ही लागू होगी. इसके साथ ही महिंद्रा ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वह SUV सेगमेंट में तकनीक और इनोवेशन के मामले में आगे रहना चाहती है. (Photo: ITG)

Mahindra XUV 7XO Price Bookings
  • 2/18

वेरिएंट, बुकिंग और डिलीवरी 

महिंद्रा XUV 7XO को कुल 6 वेरिएंट में पेश किया गया है. इनमें AX, AX3, AX5, AX7, AX7T और AX7L शामिल हैं. इस SUV की टेस्ट 8 जनवरी से शुरू की जाएगी. बुकिंग और डिलीवरी 14 जनवरी से शुरू होगी. खास बात यह है कि कंपनी ने पहले ही वेरिएंट से कोस्ट-टू-कोस्ट तीन स्क्रीन वाला लेआउट दे दिया है. यानी बेस वेरिएंट में ही यूजर्स को केबिन में शानदार इमर्सिव एक्सपीरिएंस मिलेगा. (Photo: auto.mahindra.com)

Mahindra XUV 7XO Seating Layout
  • 3/18

दो सीटिंग कॉन्फिगरेशन

Mahindra XUV 7XO को कंपनी ने दो सीटिंग कॉन्फिगरेशन (6-सीटर और 7-सीटर) में पेश किया है. इसके फ्रंट रो और सेकंड रो यानी दोनों पक्तियों में वेंटिलेटेड सीट की सुविधा दी गई है. जो अब तक इंडियन मार्केट में मौजूद इस सेग्मेंट में देखने को नहीं मिलता है. महिंद्रा ने बारीकी से उन फीचर्स पर काम किया है जो इसे बाकियों से अलग बनाते हैं. (Photo: auto.mahindra.com)

Advertisement
Mahindra XUV 7XO
  • 4/18

XUV 7XO की साइज

डायमेंशन साइज (मिमी में)
लंबाई 4695
चौड़ाई 1890
उंचाई 1755
व्हीलबेस  2750 
फ्यूल टैंक 60 लीटर

(Photo: auto.mahindra.com)

Mahindra XUV 7XO Design
  • 5/18

डिजाइन में दमदार 

XUV 7XO का एक्सटीरियर डिजाइन काफी बोल्ड और प्रीमियम है. इसमें नई पियानो ब्लैक ग्रिल, Bi-LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, फुल-विड्थ ग्रिल, डायमंड इंस्पायर्ड LED टेललैंप्स और R19 डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्मार्ट डोर हैंडल्स, पैनोरमिक सनरूफ जिसे Skyroof कहा गया है, और कॉर्नरिंग लैंप्स के साथ फॉग लैंप्स भी मिलते हैं. (Photo: auto.mahindra.com)

Mahindra XUV 7XO Interior
  • 6/18

31.24 इंच की ट्रिपल स्क्रीन 

XUV 7XO में 31.24 सेमी की कोस्ट-टू-कोस्ट ट्रिपल स्क्रीन दी गई है, जो सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड है. आमतौर पर दूसरे कार निर्माता ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट टॉप मॉडल्स में देते हैं. महिंद्रा का दावा है कि यह भारत में किसी भी ICE (पेट्रोल, डीजल) एसयूवी में पहली बार दिया गया फीचर है. इसके साथ ही इसमें ADRENOX+ सिस्टम मिलता है, जो क्वॉलकम स्नैपड्रैगन SA8155P चिपसेट पर बेस्ड है. कंपनी के अनुसार, यह चिपसेट भी पहली बार किसी ICE वाहन में इस्तेमाल किया गया है. (Photo: ITG)

Mahindra XUV 7XO Suspesion
  • 7/18

DAVINCI सस्पेंशन  

इस SUV में महिंद्रा का नया DAVINCI सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है, जिसे वाल्व-बेस्ड डैम्पिंग तकनीक बताया जा रहा है. कंपनी के अनुसार, यह तकनीक पहली बार दुनिया में इसी मॉडल के जरिए पेश की गई है. इस तकनीक को दिखाने के लिए कंपनी ने लॉन्च के वक्त एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें चलती एसयूवी पर वाइन ग्लॉस रखकर इसकी स्मूथ राइड को दिखाया गया. (Photo: Screengrab)

Mahindra XUV 7XO
  • 8/18

कैसा है ये सस्पेंशन सिस्टम


 XUV 7XO के फ्रंट में McPherson Strut इंडिपेंडेंट सस्पेंशन दिया गया है, जिसमें FSD और स्टेबलाइज़र बार शामिल है. वहीं रियर में मल्टी-लिंक इंडिपेंडेंट सस्पेंशन मिलता है, जो FSD और स्टेबलाइज़र बार के साथ आता है. यह सेटअप SUV को बेहतर स्टेबिलिटी और हैंडलिंग देता है. कंपनी का दावा है कि, ये सस्पेंशन सिस्टम काफी यूनिक और कंफर्टेबल है. (Photo: auto.mahindra.com) 

Mahindra XUV 7XO Cabin
  • 9/18

प्रीमियम और आरामदायक इंटीरियर

इस SUV का केबिन फीचर्स से भरपूर है. इसमें 6-वे पावर ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट्स दी गई हैं. को-ड्राइवर सीट में बॉस मोड फीचर मिलता है. फ्रंट और रियर वेंटिलेटेड सीट्स, हाई डेंसिटी फोम सीटिंग, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रिट्रैक्टेबल रियर सनशेड्स और साइलेंट मोड जैसे फीचर्स इसे और खास बनाते हैं. (Photo: auto.mahindra.com)

Advertisement
Mahindra XUV 7XO Cabin
  • 10/18

थिएटर ऑन व्हील

कंपनी का दावा है कि, XUV 7XO देश की पहली डॉल्बी विज़न और डॉल्बी एटमॉस सिस्टम के साथ आती है. महिंद्रा का कहना है कि, इसके डैशबोर्ड पर दिया गया पैनारोमिक डिस्प्ले कार के केबिन में बैठे हर व्यक्ति के लिए इमर्सिव एक्सपीरिएंस देता है. इसके अलावा इसमें वेन्यूएस्केप नामक एक ख़ास फीचर दिया गया है जो बेस्ट ऑडियो क्वॉलिटी की सुविधा देता है. इसमें एलेक्सा और चैटजीपीटी (ChatGPT) इनेबल्ड केबिन मिलता है, जो भारत में किसी भी कार में पहली बार दिया जा रहा है. (Photo: auto.mahindra.com)

Mahindra XUV 7XO Speaker
  • 11/18

ऑडियो सिस्टम और कनेक्टेड फीचर्स

महिंद्रा XUV 7XO में 16 स्पीकर वाला Harman Kardon ऑडियो सिस्टम दिया गया है, जिसमें Dolby Atmos और Dolby Vision का सपोर्ट मिलता है. कंपनी का कहना है कि यह कॉम्बिनेशन भी भारतीय बाजार में पहली बार दिया गया है. इसमें वायरलेस एंड्रॉएड ऑटो और एप्पल कार प्ले, Alexa के साथ ChatGPT इंटीग्रेशन और 93 कनेक्टेड कार फीचर्स भी मिलते हैं. (Photo: auto.mahindra.com)

Mahindra XUV 7XO ADAS
  • 12/18

ADAS लेवल 2

इसके अलावा इसमें ADAS लेवल 2 फीचर्स मिलते हैं, जिनमें कुल 17 ड्राइवर असिस्ट फंक्शन शामिल हैं. कंपनी का कहना है कि, इसके एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम में 17 से ज्यादा एडवांस सेफ्टी फीचर पैकेज दिया गया है. जिसमें ADAS विज़ुअलाइज़ेशन, ड्राइवर ड्राउज़नेस अलर्ट, इलेक्ट्रोक्रोमिक IRVM, रिवर्स के लिए ऑटो टिल्ट के साथ मेमोरी ORVM, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हाई बीम असिस्ट के साथ ऑटो-बूस्टर हेडलैंप और लर्निंग कैपेबिलिटी के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग शामिल हैं. (Photo: auto.mahindra.com)

Mahindra XUV 7XO Engine
  • 13/18

इंजन और परफॉर्मेंस

महिंद्रा XUV 7XO में दो इंजन विकल्प दिए गए हैं. इसमें 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर mHawk टर्बो डीजल इंजन मिलता है. पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार 5 सेकंड से भी कम समय में पकड़ लेता है. दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं. इसमें Zip, Zap और Zoom ड्राइव मोड के साथ कस्टम मोड भी दिया गया है. (Photo: auto.mahindra.com)

Mahindra XUV 7XO Braking
  • 14/18

ब्रेकिंग सिस्टम

SUV के फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जबकि पिछले हिस्से में सॉलिड डिस्क ब्रेक मिलते हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक का ऑप्शन भी दिया गया है. सेफ्टी को और मजबूत बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) सिस्टम भी शामिल है. जो इसे खराब रास्तों पर भी आसानी से दौड़ने की सुविधा देता है. (Photo: auto.mahindra.com)

Mahindra XUV 7XO Wheels
  • 15/18

व्हील्स और टायर्स ऑप्शन

महिंद्रा XUV 7XO में व्हील और टायर के कई विकल्प दिए गए हैं. इसमें 235/65 R17 स्टील व्हील फुल साइज व्हील कवर के साथ मिलता है. इसके अलावा 235/65 R17 वर्सा व्हील, 235/60 R18 डायमंड कट अलॉय और 235/55 R19 डायमंड कट अलॉय का विकल्प भी दिया गया है. स्पेयर के लिए 155/90 R18 टेम्परेरी स्टील व्हील मिलता है. (Photo: auto.mahindra.com)

Advertisement
Mahindra XUV 7XO Safety Features
  • 16/18

120 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स

महिंद्रा XUV 7XO में 120 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें से 75 फीचर्स सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड हैं. इसमें 6 एयरबैग्स, ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. टॉप वेरिएंट में 7 एयरबैग्स दिए गए हैं, जिनमें थर्ड रो तक कर्टेन एयरबैग्स शामिल हैं. कंपनी का दावा है कि यह SUV 5-स्टार भारत NCAP रेटिंग को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. (Photo: auto.mahindra.com)
 

Mahindra XUV 7XO Price and Variant
  • 17/18

कीमत और वेरिएंट रेंज

बेस AX वेरिएंट की कीमत पेट्रोल मैनुअल के लिए 13.66 लाख रुपये और डीजल मैनुअल के लिए 14.96 लाख रुपये रखी गई है. AX3 और AX5 वेरिएंट की कीमत क्रमशः 16.02 से 16.49 लाख रुपये और 17.52 से 17.99 लाख रुपये के बीच है. AX7 वेरिएंट की कीमत 18.48 लाख रुपये से शुरू होती है. टॉप वेरिएंट AX7L डीजल ऑटोमैटिक की कीमत 24.11 लाख रुपये तक जाती है. ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के लिए 1.45 लाख रुपये अतिरिक्त देने होंगे, जबकि ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन की कीमत 2.45 लाख रुपये ज्यादा है. (Photo: ITG)

Mahindra XUV 7XO
  • 18/18

महिंद्रा ने इस एसयूवी के लॉन्च के वक्त बताया कि, इसके पिछले जेनरेशन मॉडल यानी XUV700 को अब तक 3 लाख से ज्यादा ग्राहक मिल चुके हैं. नई XUV 7XO डिजाइन, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस के मामले में सेगमेंट में नए मानक स्थापित करने का दावा करती है. ये एसयूवी इस लीगेसी को और भी आगे बढ़ाएगी. (Photo: auto.mahindra.com)

Advertisement
Advertisement