scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

TVS की इस स्कूटी का विदेशों में डंका, 3 साल में 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स एक्सपोर्ट

TVS के नाम बड़ी कामयाबी
  • 1/6

देश की जानी-मानी टू-व्हीलर कंपनी टीवीएस मोटर्स ने साल 2018 में NTorq 125 स्कूटर लॉन्च किया था. भारत के साथ-साथ इस स्कूटी ने विदेशी बाजारों में भी अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. इसी का नतीजा है कि करीब 3 साल में कंपनी ने विदेशी बाजारों में NTorq 125 की एक लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच डाली है. 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री
  • 2/6

दरअसल, भारत में बने इस स्कूटर के 1 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक चुके हैं. TVS ने बताया कि टीवीएस ज्यूपिटर के बाद ये कंपनी की सबसे ज्यादा बेची जाने वाले स्कूटरों में से एक है. टीवीएस का NTorq 125 स्कूटर भारत के अलावा नेपाल, अमेरिका, मिडिल ईस्ट, साउथ एशिया समेत 19 देशों में बेचा जाता है. 

लॉन्च से लेकर अब तक इसकी डिमांड
  • 3/6

टीवीएस मोटर के निदेशक और सीईओ केएन राधाकृष्णन ने कहा कि ये बेहद खुशी का पल है कि टीवीएस Ntorq 125 ने इंटरनेशनल मार्केट में 1 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया है. उन्होंने बताया कि लॉन्च से लेकर अब तक इसकी डिमांड बनी हुई है. साल 2018 में इस स्कूटर को पहली बार भारतीय बाजार में उतारा गया था.

Advertisement
TVS NTorq 125 में इंजन
  • 4/6

TVS NTorq 125 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी इनबिल्ड है. TVS Ntorq 125 स्कूटर में 124.8cc का सिंगल सिलिंडर वाला फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है और यह 9.38पीएस की पावर और 10.5एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. 

TVS NTorq 125 का लुक बेहद दमदार
  • 5/6

TVS NTorq 125 दिखने में बेहद दमदार है. इस स्कूटी को लेकर युवाओं में खास क्रेज है. इसमें डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से इसके फ्रंट में SBT फीचर दिया गया है. 

बाइक की कीमत
  • 6/6

अगर कीमत की बात करें तो TVS NTorq 125 के नॉर्मल ड्रम ब्रेक वाले वेरिएंट की कीमत 71,095 रुपये है, और डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट की कीमत 75,395 रुपये है.

Advertisement
Advertisement