कौन होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री... हर किसी की नजर अब इस बात पर टिकी हुई है... क्या जाति के आधार पर सीएम तय होगा या फिर जेंडर को आधार बनाकर मुहर लगेगी...इस बीच बीजेपी की बैठकों का दौर जारी है... विधायकों से बात की जा रही है... हर पहलू पर मंथन किया जा रहा है... सूत्रों माने को पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से वापसी के बाद सीएम पद पर मुहर लग जाएगी. देखें...