सऊदी की महिला ने पति को दी अजीब धमकी- तलाक दो वरना न्यूड होकर करूंगी ये काम

सऊदी अरब की महिला को जब पति ने तलाक देने से मना कर दिया तब उसने पति को हैरान करने वाली धमकी दे डाली. पति ने मजबूरन तलाक तो दे दिया लेकिन फिर कोर्ट गया कि उसके तलाक को रद्द किया जाए क्योंकि वो उसकी मर्जी के खिलाफ था लेकिन कोर्ट ने उसकी बात को मानने से इनकार कर दिया.

Advertisement
सऊदी की महिला ने पति से तलाक लेने के लिए दी अजीबोगरीब धमकी (Representational Image- AFP) सऊदी की महिला ने पति से तलाक लेने के लिए दी अजीबोगरीब धमकी (Representational Image- AFP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST
  • सऊदी में बढ़े तलाक के मामले
  • सऊदी की महिला ने तलाक के लिए पति को दी धमकी
  • कहा- तलाक नहीं दिया तो न्यूड घूमुंगी

खाड़ी देश सऊदी अरब में तलाक के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पत्नी ने पति से तलाक लेने के लिए अजीबोगरीब धमकी दी जिसके बाद मजबूरन पति को तलाक देना पड़ा. महिला ने पति को धमकी दी कि अगर वो उसे तलाक देने के लिए राजी नहीं होता है
तो वो न्यूड होकर घूमेगी.

Advertisement

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब की महिला ने अपने पति को धमकाया कि वो उससे तलाक ले ले. जब पति तलाक लेने के लिए राजी नहीं हुआ तो महिला ने उसे धमकी दी कि वो सड़कों पर निर्वस्त्र घूमेगी. इसके बाद पति के पास पत्नी को तलाक देने के अलावा कोई चारा नहीं बचा.

तलाक के बाद पति शरिया कोर्ट भी गया ताकि तलाक को रद्द किया जा सके. व्यक्ति ने शरिया कोर्ट में एक मुकदमा दायर कर कहा कि तलाक को रद्द किया जाए क्योंकि ये उसकी इच्छा के विरुद्ध लिया गया तलाक है. लेकिन शरिया कोर्ट ने व्यक्ति की बातों को खारिज कर तलाक को रद्द करने से मना कर दिया.

सऊदी अरब के सांख्यिकी प्राधिकरण ने बताया कि देश में हाल के सालों में तलाक के मामले बढ़े हैं. हर घंटे तलाक के सात मामले सामने आ रहे हैं. प्राधिकरण ने कहा है कि पिछले 10 सालों में तलाक के मामलों में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement