बेडरूम वीडियो लीक होने पर PAK सांसद का मुल्क छोड़ने का ऐलान, तलाक मांग रही तीसरी बीवी पर भड़के

पाकिस्तानी सांसद और फेमस टीवी होस्ट आमिर लियाकत हुसैन ने जैसे ही पाकिस्तान छोड़ने का ऐलान किया. ट्विटर पर डोन्ट गो आसिफ भाई ट्रेंड होने लगा.उन्होंने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को अलविदा कहते कुछ टिक टॉक वीडियो भी शेयर किए हैं. कुछ लोगों ने उनके पाकिस्तान छोड़ने पर खुशी भी जाहिर की.

Advertisement
आमिर लियाकत  आमिर लियाकत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST
  • आमिर लियाकत की तीसरी पत्नी ने भी तलाक मांगा
  • न्यूड वीडियो से किरकिरी हुई थी

पाकिस्तानी सांसद और फेमस टीवी होस्ट आमिर लियाकत हुसैन ने पाकिस्तान छोड़ने का ऐलान किया है, जिसके बाद से ही ट्विटर पर 'डोन्ट गो आसिफ भाई ट्रेंड' होने लगा.

उन्होंने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को अलविदा कहते कुछ टिक टॉक वीडियो भी शेयर किए हैं.

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर घंटे भर का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्हें रोते हुए और लोगों से यह कहते देखा जा सकता है कि इस्लाम का एक स्कॉलर नशेड़ी कैसे हो सकता है. 

Advertisement

उनकी तीसरी पत्नी दानिया शाह ने उन पर ड्रग्स लेने के आरोप लगाए हैं.

आमिर लियाकत ने यह भी कहा कि यूट्यूब पर सर्कुलेट उनके आपत्तिजनक वीडियो को किसी ने भी हटाने की जहमत नहीं उठाई. 

उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, मैंने जिसका भी दिल दुखाया है, मैं जाने से पहले उनसे माफी मांगता हूं. मुझ पर मेहरबानी करने वालों का मैं शुक्रगुजार हूं और मैं मरने से पहले वह कर्ज चुका दूंगा. 

आमिर लियाकत ने कहा, मैं पाकिस्तान से जा रहा हूं. मैं अब यहां नहीं रहूंगा क्योंकि यह मुल्क अब रहने लायक नहीं रह गया है. यहां का माहौल तल्ख हो गया है. मेरा दिल दुखा हुआ है. मुझ पर उंगलियां उठाई गई, मीम बनाए गए, उससे मुझे ठेस पहुंची लेकिन मैं फिर भी हंसकर टालता रहा. 

लियाकत ने आगे कहा, मैंने दानिया को माफ कर दिया है. अगर वह अल्लाह से माफी मांग ले तो मेरे घर के दरवाजे उसके लिए हमेशा खुले हुए हैं लेकिन उसने अच्छा नहीं किया. 

Advertisement

वीडियो में लियाकत कहते हैं, मैं कहा जा रहा हूं, किसी को नहीं बताऊंगा. यह साफ है कि मैं हज के बाद पलटकर नहीं आऊंगा. हो सकता है कि मैं 'एक था टाइगर' के सलमान खान की तरह क्यूबा चला जाऊं. मैं अब गुमनामी की जिंदगी जीना चाहता हूं. 

लियाकत के इन वीडियो पर भी सोशल मीडिया यूजर्स चुटकी भी ले रहे हैं और कई खुशी जाहिर करते हुए कह रहे हैं कि अच्छा हुआ उनसे छुटकारा मिला.

डॉ. आमिर लियाकत हुसैन अक्सर अपनी शादी और बीवियों को लेकर विवादों में रहे हैं. हाल ही में उनकी तीसरी पत्नी दानिया शाह ने आमिर पर गंभीर आरोप लगाकर उनसे तलाक मांगा है. दोनों की इसी साल फरवरी में शादी हुई थी. दानिया ने उन पर मारपीट, ड्रग्स लेने और जबरन न्यूज वीडियो शूट करवाने जैसे आरोप लगाए हैं.

इसके बाद लियाकत के कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी सोशल मीडिया पर लीक हुए थे. ऐसा कहा जा रहा था कि ये वीडियो दानिया शाह ने ही लीक किए थे. 

सोशल मीडिया पर लीक इन वीडियो में लियाकत को न्यूड हालत में देखा जा सकता है. वीडियो में बेड पर ड्रग्स भी रखे देखे जा सकते हैं.

वीडियो लीक होने के बीच डॉ. आमिर लियाकत ने खुद को पीड़ित बताते हुए फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की साइबर क्राइम टीम से मदद मांगी थी. 

Advertisement

एक सोशल मीडिया यूजर कहते हैं, जैसा बोओगे, वैसा काटोगे. तुमने जो अपनी पहली पत्नी और बच्चों के साथ किया, देखों तुम्हारे साथ क्या हुआ. अल्लाह हो अकबर.

एक अन्य यूजर लिखते हैं, पाकिस्तान से चले जाओ और दोबारा वापस मत आना.

एक यूजर ने कहा, आमिर भाई लेजेंड हैं. जाते-जाते भी मीम मैटीरियल दे गए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement