अब खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी भारत में हमास जैसे हमले की धमकी

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने एक बार फिर भारत को धमकी दी है. उसने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से सीखने की जरूरत है. उसने कहा, "पंजाब से फिलिस्तीन तक अवैध कब्जे वाले लोग प्रतिक्रिया देंगे और हिंसा से हिंसा पैदा होती है."  

Advertisement
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (फाइल फोटो) खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. इस युद्ध में दोनों ओर से करीब तीन हजार लोग मारे जा चुके हैं. इस बीच खालिस्तानी आतकंवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से सीखने की धमकी देता है ताकि भारत में भी इसी तरह की प्रतिक्रिया न हो.  

अमेरिका में प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) संगठन के चीफ पन्नू ने कहा, "पंजाब से फिलिस्तीन तक अवैध कब्जे वाले लोग प्रतिक्रिया देंगे और हिंसा से हिंसा पैदा होती है."  

Advertisement

पन्नू ने आगे कहा कि अगर भारत ने पंजाब पर "कब्जा" जारी रखा तो "प्रतिक्रिया" होगी और "भारत और पीएम मोदी इसके लिए जिम्मेदार होंगे." 

पन्नू ने दी भारत को धमकी

खालिस्तानी आतंकी ने कहा कि हमारा संगठन एसएफजे 'बेलट और वोट' में विश्वास रखता है और उसने दावा किया कि "पंजाब की मुक्ति निश्चित है." कैमरे की ओर इशारा करते हुए पन्नू वीडियो में कहता है, "इंडिया, चॉइस इज यॉर्स. बेलट ऑफ बुलेट."  

 

NIA के पूर्व DG का खुलासा, खालिस्तानियों की मदद के लिए अपने दूतावासों का इस्तेमाल करता है पाकिस्तान

FIR दर्ज होने के बाद आया वीडियो

पन्नू का ये वीडियो, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के कुछ ही दिनों बाद आया है. पन्नू पर अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान वर्ल्डकप के मैच से धमकी देने और दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई थी. समाचार एजेंसी एएनआई ने अहमदाबाद के साइबर क्राइम डीसीपी अजीत राजियन के हवाले से बताया कि पन्नू के धमकी देने वाले पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो कई सोशल मीडिया हैंडल पर भेजे गए थे. 

Advertisement

'वर्ल्ड कप नहीं, टेरर कप होगा', पन्नू की धमकी के बाद एक्शन में गुजरात पुलिस, अहमदाबाद में FIR दर्ज

2019 में दर्ज हुआ था पहला केस

इस वीडियो मैसेज में यह भी कहा गया है कि एसएफजे कनाडा में आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का बदला लेगा. अमृतसर में पैदा हुए पन्नू के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 2019 में पहला केस दर्ज किया था. उसके खिलाफ आतंकी कृत्यों और गतिविधियों की वकालत करने, उन्हें संचालित करने में प्रमुख भूमिका निभाने और धमकियों से डराने-धमकाने की रणनीति से पंजाब और भारत के अन्य हिस्सों में भय और आतंक फैलाने का आरोप लगाया गया है. आतंकी के खिलाफ तीन फरवरी, 2021 को विशेष एनआईए कोर्ट द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. उसे बीते साल 29 नवंबर को घोषित अपराधी घोषित किया गया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement