शादीशुदा महिला, देवर और पड़ोसी से अफेयर, रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद खूनी खेल... मेरठ के शादाब हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा

शादाब की हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई थी. शादाब का अपने बड़े भाई मोहसिन की पत्नी शहनुमा से अफेयर था. पड़ोसी सोनू भी शहनुमा से प्यार करता था. शहनुमा के दोनों से संबंध थे. कुछ दिन पहले मोहसिन ने अपने भाई शादाब और पत्नी शहनुमा को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इसके बाद उसने दोनों को बुरी तरह पीटा. अगले ही दिन शहनुमा का शव घर में लटका मिला. शहनुमा की मौत पर सोनू को लगा कि शादाब की वजह से उसकी मौत हुई है, इसलिए उसने बदला लेने के लिए शादाब की हत्या की प्लानिंग रच डाली. 

Advertisement
मेरठ पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी सोनू मेरठ पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी सोनू

उस्मान चौधरी

  • मेरठ ,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जहां शादीशुदा प्रेमिका की मौत का बदला लेने के लिए एक प्रेमी ने दूसरे प्रेमी (मृतका के देवर को) को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, महीने भर पहले शादाब (20) अपनी भाभी शहनुमा के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था. इसके अगले ही दिन शहनुमा का शव घर में लटका मिला. इस मामले में शहनुमा के मायके पक्ष के लोगों ने पति मोहसिन समेत अन्य ससुराल वालों पर केस दर्ज कराया था. 

Advertisement

वहीं, पड़ोस में ही शादाब का दोस्त मोहम्मद सोनू रहता है. सोनू भी शहनुमा से प्यार करता था और उसे कई बार घुमाने बाहर भी ले गया था. शहनुमा की मौत के बाद सोनू भड़का हुआ था. उसे शक था कि शादाब भी शहनुमा के 'कत्ल' में शामिल है. इसलिए सोनू ने अपने दोस्त बिलाल के साथ मिलकर शादाब की हत्या की खतरनाक साजिश रच डाली. 

प्लानिंग के मुताबिक, सोनू और बिलाल ने 28 अप्रैल को शादाब को शराब पार्टी के बहाने बुलाया और उसे नशे में धुत कर दिया. फिर सुनसान जगह ले जाकर सोनू ने शादाब के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसने इस घटना का वीडियो भी बनाया. 

29 अप्रैल को खेत में शादाब का शव पड़ा मिला था. पुलिस की जांच-पड़ताल आगे बढ़ी तो सोनू का नाम आया. 8 अप्रैल को सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने कहानी बनानी शुरू कर दी, लेकिन पुलिस द्वारा सख्ती दिखाने पर आखिरकार सोनू ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. फिलहाल, उसके साथी बिलाल की तलाश की जा रही है. 

Advertisement
हत्यारोपी सोनू गिरफ्तार

मेरठ पुलिस ने बताया कि घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद कराने के लिए एक टीम सोनू को खेत में लेकर पहुंची थी. लेकिन इस दौरान सोनू ने झाड़ियों में छिपाया गया तमंचा उठाकर पुलिस टीम पर फायर कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें सोनू के पैर में गोली लग गई. घायल हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

पुलिस के मुताबिक, शादाब की हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई थी. दरअसल, कुछ दिन पहले शादाब अपनी भाभी शहनुमा के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था. इसके बाद उसने दोनों को बुरी तरह पीटा. अगले ही दिन शहनुमा का शव घर में लटका मिला. शहनुमा की मौत पर सोनू को लगा कि शादाब की वजह से उसकी मौत हुई है, इसलिए उसने बदला लेने के लिए शादाब की हत्या की प्लानिंग रच डाली. क्योंकि, पड़ोसी सोनू भी शहनुमा से प्यार करता था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement