शादी में विदाई से पहले चले लाठी-डंडे, दुल्हन के चाचा को पीट-पीटकर किया घायल, VIDEO

झांसी के एक विवाहघर में चल रहे शादी समारोह में उस समय हंगामा हो गया जब दुल्हन की विदाई से थोड़ी देर पहले कुछ लोग लाठी-डंडे, धारदार हथियार लेकर पहुंच गए. ये लोग गाड़ियों में तोड़फोड करते हुए दुल्हन के चाचा के साथ मारपीट करने लगे. मामले में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.

Advertisement
शादी में विदाई से पहले चले लाठी-डंडे शादी में विदाई से पहले चले लाठी-डंडे

प्रमोद कुमार गौतम

  • झांसी,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

उत्तर प्रदेश में झांसी के एक विवाहघर में चल रहे शादी समारोह में उस समय हंगामा हो गया जब दुल्हन की विदाई से थोड़ी देर पहले कुछ लोग लाठी-डंडे, धारदार हथियार लेकर पहुंच गए. ये लोग गाड़ियों में तोड़फोड करते हुए दुल्हन के चाचा के साथ मारपीट करने लगे, जिससे वहां सभी लोग दहशत में आ जगए. दुल्हन के भाई ने इसकी लिखित शिकायत थाने की पुलिस से करते हुए बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

Advertisement

 मामला जनपद झांसी के मोंठ थाना क्षेत्र में स्थित केशर वाटिका का है. यहां 28 मई को ग्राम करगुवां में रहने वाले दशरथ की बेटी संध्या की शादी हो रही थी. दुल्हन के चचेरे भाई जगराम के अनुसार बारात ग्राम बचावली से आ रही थी. गाने-बजाने हो रहे थे, डांस भी खूब हो रहा था. इसी दौरान कुछ बारातियों का दुल्हन के कुछ रिश्तेदारों से शराब के नशे में झगड़ा हो गया और मारपीट हो गई . यह देख दुल्हन के चाचा नारायण ने बीच बचाव करते हुए मामले को शांत करा दिया. लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह मामला शांत नही हुआ. अगले दिन 29 की सुबह जब दुल्हन की विदाई की तैयारी चल रही थी तभी आशीष यादव बरथरी और लवकुश ठाकुर, टाईगर यादव, रेवन समेत कई लोग लाठी-डंडे, हथौड़े और धारदार हथियार लेकर विवाहघर में आ गए. इसके बाद उन्होंने वहां खड़ी स्कार्पियों व एक्सयूीव कार को तोड़ डाला और फिर अंदर घुस गए. 

Advertisement

यहां उन्होंने दुल्हन के चाचा नारायण के साथ मारपीट करते हुए गाली गलौज की. इससे वहां हंगामा और भगदड़ मच गई. सूचना पाकर जब तक पुलिस पहुंची तब तक मारपीट करने के बाद हमलावर वहां से भाग चुके खे. यह घटना विवाहघर में लगे सीसीटीवी कैमरो में कैद हो गई.  इसमें चाचा नारायण घायल हो गए.

दुल्हन के चचेरे भाई जगराम यादव ने बताया कि केशर वाटिका विवाहघर में मेरे बड़े पापा की बेटी की शादी थी. विवाहघर के अंदर वधु और वर पक्ष के बीच 28 की रात्रि में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. यह देख बड़े पापा ने किसी प्रकार झगड़े को शांत करा दिया. आशीष यादव बरथरी और लवकुश ठाकुर के साथ अनिकेत यादव पाचार व टाईगर यादव रेवन ने मेरे पापा पर नजर रख ली. रात में मामले को शांत करा दिया गया  सुबह विदाई के समय चल रहा था. मेरे पापा पीछे खड़े थे. यह लोग आए और दो गाड़ियां स्कार्पियो और एक्सयूवी तोड़ दी. उनके पास हथौड़े भी थे, लाठी-डंडे और धारदार हथियार थे. इसके बाद वह अंदर गए तो पापा को मारा जिससे वह घायल हो गए. उनके पैरों में फैक्चर हुआ है. मैंने पुलिस को सूचना दी. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जब तक पुलिस पहुंचती हमलावर वहां से भाग गए थे. 

Advertisement

 FIR के अनुसार मोंठ थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी आशीष यादव , अनिकेत यादव, लवकुश परिहार, टाइगर यादव और 1 अज्ञात के खिलाफ धारा 191(2), 191(3), 110, 115 (2), 352, 324(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement