जेठानी से किचकिच और पूरे ससुराल को खत्म करने की प्लानिंग, मालती ने रची जहरीले आटे वाली रोटी की साजिश

पूरा मामला उस वक्त खुला जब जेठानी मंजू देवी ने रोटियां बनाते समय आटे से आ रही अजीब सी दुर्गंध महसूस की. उन्होंने यह बात घर के बाकी लोगों को बताई . परिवार ने जब बहू मालती देवी से पूछताछ की, तो उसने चौंकाने वाली बात कबूल कर ली. उसने खुद स्वीकार किया कि सल्फास आटे में मिलाया था, ताकि एक साथ पूरे परिवार को खत्म किया जा सके.

Advertisement
मालती देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया  है. (PHOTO : ITG) मालती देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. (PHOTO : ITG)

अखिलेश कुमार

  • कौशांबी ,
  • 22 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

यूपी के कौशांबी जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों की परिभाषा को झकझोर दिया. अपनी जेठानी से रोज होने वाली किचकिच से परेशान देवरानी ने पूरे ससुराल को एक साथ खत्म करने की साजिश रच डाली. घटना करारी थाना क्षेत्र के मलकिया बजहा खुर्रम गांव की है, जहां एक बहू ने आटे में सल्फास मिलाकर अपने पति, जेठानी और अन्य परिजनों को जहर देने का षड्यंत्र रचा.

Advertisement

दुर्गंध से बच गई जान 

पूरा मामला उस वक्त सामने आया जब घर की जेठानी मंजू देवी ने रोटियां बनाते समय आटे से आ रही अजीब सी दुर्गंध महसूस की. उन्हें शक हुआ कि आटे में कुछ मिलाया गया है. जब उन्होंने यह बात घर के बाकी लोगों को बताई और आटे को ध्यान से देखा गया, तो मामला गंभीर होता गया. परिवार ने जब बहू मालती देवी से पूछताछ की, तो उसने चौंकाने वाली बात कबूल कर ली. उसने खुद स्वीकार किया कि उसने सल्फास आटे में मिलाया था, ताकि एक साथ पूरे परिवार को खत्म किया जा सके.

अक्सर होती थी अनबन 

बताया जा रहा है कि मालती देवी की अपने ससुराल वालों से खासकर अपनी जेठानी से अक्सर अनबन रहती थी. आए दिन होने वाले झगड़ों और कथित मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर मालती ने अपने पिता कल्लू प्रसाद और भाई बजरंगी के साथ मिलकर यह साजिश रची. उन्होंने योजना बनाई कि खाने में जहर मिलाकर पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया जाए. मालती के पति बृजेश कुमार ने तुरंत ही करारी थाने में इस पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस हरकत में आई और महिला समेत उसके पिता और भाई को हिरासत में ले लिया गया. फिलहाल तीनों से पूछताछ चल रही है.

Advertisement

जहरीला आटा जब्त 

अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) राजेश कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि पीड़ित बृजेश कुमार की शिकायत पर हत्या की योजना बनाने, आपराधिक साजिश में शामिल होने आदि धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने जहरीला आटा जब्त कर लिया है और इसे परीक्षण के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है.

गुनाह स्वीकार लिया 

प्रारंभिक पूछताछ में मालती ने स्वीकार किया कि उसने अपने पिता के कहने पर यह कदम उठाया, क्योंकि वह ससुराल में हो रहे व्यवहार से मानसिक रूप से परेशान थी. हालांकि, इस बात की पुष्टि पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही होगी कि साजिश किस हद तक सोची-समझी थी और इसमें किन-किन लोगों की और संलिप्तता है.

गांव वालों को विश्वास ही नहीं 

गांव में इस घटना को लेकर भय और हैरानी का माहौल है. लोग विश्वास नहीं कर पा रहे कि घरेलू कलह इस हद तक ले जा सकती है कि एक बहू अपने पूरे ससुराल को खत्म करने का मन बना ले. गांव की बुज़ुर्ग महिलाओं से लेकर युवाओं तक, हर कोई इस बात पर चर्चा कर रहा है कि आखिर ऐसी सोच किसी महिला में आई कैसे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने में जुटी है. आरोपी महिला, उसका पिता और भाई पुलिस हिरासत में हैं और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई तेज की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement