Starbucks ने नौकरी से निकाला तो कर्मचारी को आया भयंकर गुस्सा, फिर हुआ ये बवाल काम

Starbucks Leaked Recipe: स्टारबक्स के एक पूर्व कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर सभी ड्रिंक्स की रेसिपी शेयर कर दी हैं. उसे नौकरी से निकाल दिया गया था. इसे एक शख्स ने एक्स पर शेयर किया है.

Advertisement
यूजर ने किया रेसिपी लीक होने का दावा (तस्वीर- सोशल मीडिया) यूजर ने किया रेसिपी लीक होने का दावा (तस्वीर- सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

मशहूर कॉफीहाउस चेन स्टारबक्स के पूर्व कर्मचारी ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है. उसने कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ड्रिंक्स की रेसिपी ऑनलाइन शेयर कर दीं. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने इसका दावा किया है. उसने कहा कि कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया गया था. जिसके बाद उसने रेसिपी शेयर कीं. पोस्ट शेयर किए जाने के बाद ही वायरल हो गई. एक्स पर कल्याण नाम के यूजर ने लिखा है, 'एक स्टारबक्स कर्मचारी को बर्खास्त किया गया है और उसने स्टारबक्स की सभी ड्रिंक की रेसिपी पोस्ट कर दीं. आपका स्वागत है.' 

Advertisement

यूजर ने कथित तौर पर पूर्व कर्मचारी द्वारा शेयर तस्वीरों को एक्स पर पोस्ट किया है. इन तस्वीरों में व्हाइट चॉकलेट मोचा, कोकोनट मिल्क वेनिला लाटे, आइस्ड कैरेमल, कोल्ड ब्रू विद कोल्ड फोआम शामिल हैं. इस पोस्ट को एक्स पर 14 अक्टूबर को शेयर किया गया था. जिसके बाद से अभी तक इसे 9.53 लाख से अधिक व्यूज मिले हैं. इसे 21 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. 5 हजार से अधिक लोगों ने रीट्वीट किया है. जबकि बड़ी संख्या में लोग इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा है, 'अब हम खुद की बढ़िया ड्रिंक्स बना सकते हैं और अपना खुद का नाम लिख सकते हैं, और हम उसे Ariane Grande या कुछ और भी बोल सकते हैं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मैंने ये पोस्ट सेव कर ली है लेकिन मैं फिर भी अपनी कॉफी के लिए स्टारबक्स जाऊंगा.' तीसरे यूजर ने कहा, 'जब आप इसे घर पर बनाएंगे, तब भी आपको स्टारबक्स वाला टेस्ट और वाइब नहीं मिलेगा.' चौथे यूजर ने कहा, 'थोड़ी सी कॉफी, ढेर सारी चीनी और मीठी चॉकलेट, सिरप, स्प्रिंकल्स और फोम के साथ पंप किया हुआ दूध, जब तक आपको चीनी की लत न हो, ज्यादातर पीने लायक नहीं हैं.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement