'यहूदी मूल, मोसाद कनेक्शन'? क्यों चर्चा में है FBI डायरेक्टर काश पटेल की 19 साल छोटी गर्लफ्रेंड एलेक्सिस!

44 साल के काश पटेल अपने से 19 साल छोटी एलेक्सिस विल्किंस नाम की लड़की के साथ रिलेशनशिप में हैं. यूं तो अमेरिकी समाज के लिए ये कोई बड़ी बात नहीं थी. लेकिन सोशल मीडिया के जासूसों का जो दावा है वो हंगामाखेज है. इन्होंने एलेक्सिस को यहूदी बताया है और उसका लिकां इजरायल की खुफिया एजेंसी से जोड़ दिया है.

Advertisement
एलेक्सिस विल्किंस और काश पटेल. फोटो-Insa/@alexiswilkins एलेक्सिस विल्किंस और काश पटेल. फोटो-Insa/@alexiswilkins

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

 भारतीय मूल के FBI डायरेक्टर काश पटेल के बारे में अमेरिकी सरकार की वेबसाइट में लंबी चौड़ी जानकारी है. लेकिन इस वेबसाइट में उनकी निजी जिंदगी के बारे में कोई सूचना नहीं है. अब हाल में उनकी प्राइवेट जिंदगी के पन्ने पलटने शुरू हुए तो सोशल मीडिया से लेकर सरकारी पावर कॉरिडोर तक हंगामा मचा है. 

खबरें आईं कि 44 साल के काश पटेल अपने से 19 साल छोटी एलेक्सिस विल्किंस नाम की लड़की के साथ रिलेशनशिप में हैं. अमेरिकी समाज के लिए ये बड़ी बात नहीं थी. लेकिन इसके बाद के खुलासे ज्यादा सनसनीखेज और लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाले हैं. इन खुलासों ने कई conspiracy theories को जन्म दिया है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर कुछ हैंडल ने दावा किया कि काश पटेल की गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस  एक युवा कंट्री सिंगर और मीडिया पर्सनैलिटी हैं जो PragerU नाम के कंजर्वेटिव मीडिया संस्थान से जुड़ी हैं. सोशल मीडिया में दावा किया गया है कि एलेक्सिस एक ऐसे NGO के लिए काम करती हैं, जो "असल में इजरायली इंटेलिजेंस" है.  साथ ही PragerU की CEO भी इजरायली मिलिट्री इंटेलिजेंस से जुड़ी है. 

एलेक्सिस विल्किंस की असल जिंदगी क्या है?

इस वर्ष फरवरी के महीने में काश पटेल ने जब गीता पर हाथ रखकर FBI डायरेक्टर पद की शपथ ली तो सबकी नजरें उनपर गईं. इस दौरान काश पटेल के बगल में खड़ी एक युवा लड़की ने सबका ध्यान खींचा. ये लड़की थी काश पटेल की गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस. 

विल्किंस युवावस्था में स्विटजरलैंड और इंग्लैंड में रहीं उसके बाद अपने परिवार के साथ अर्कांसस और फिर नैशविले, टेनेसी चली गईं. द डेली मेल के अनुसार उसके पिता ने कोरियाई युद्ध के समय अमेरिकन नेवी में काम किया. एलेक्सिस ने कहा था, "यह उनके जीवन का एक बड़ा हिस्सा था. इसी ने उन्हें अमेरिका वापस आने, परिवार शुरू करने और कॉलेज जाने में मदद की."

Advertisement
काश पटेल ने अपनी गर्लफ्रेंड एलेक्सिस के साथ राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मुलाकात की थी. फोटो-Insta/alexiswilkins

विल्किंस एक कंट्री सिंगर हैं जिनके Spotify पर हर महीने लगभग 12,500 श्रोता हैं. उन्होंने बियॉन्ड द स्टेज मैगज़ीन को 2020 में कहा था कि उनका गीत लोगों से जुड़ाव पैदा करता है. उन्होंने कहा था, "मैं पारंपरिक कंट्री के उन गानों को संजोकर रखती हूं जो मुझे पसंद हैं, मैं कहानियां सुनाती हूं, मुझे क्लासिक कंट्री के वाद्य यंत्र पसंद हैं."

दो साल से डेटिंग

डेली मेल ने एक अंदरूनी सूत्रों के हवाले से बताया कि इस जोड़े की मुलाकात अक्टूबर 2022 में एक क्रिश्चयन धार्मिक समारोह में हुई. रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने जनवरी 2023 में डेटिंग शुरू की थी. 

कैसे पैदा हुआ विवाद

काश पटेल के FBI डायरेक्टर बनने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने लिंक जोड़ने शुरू किए. जब FBI डायरेक्टर पद के लिए काश पटेल से सवाल जवाब हो रहे थे तो उन्होंने कहा था कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि अमेरिकी जनता को एपस्टीन केस की पूरी सच्चाई पता चले. लेकिन बतौर FBI डायरेक्टर 4 महीने गुजर जाने के बाद भी काश पटेल एपस्टीन केस पर कुछ नहीं कर रहे हैं. 

कई विश्लेषकों ने कहा कि पटेल की प्राथमिकता ट्रंप की राजनीतिक रणनीति और आलोचकों पर कार्रवाई करना रही है, न कि एपस्टीन केस में निष्पक्ष जांच करना. 

Advertisement

जेफरी एपस्टीन केस क्या है?

जेफरी एपस्टीन केस एक हाई-प्रोफाइल आपराधिक मामला है, जिसमें अमेरिकी फाइनेंसर जेफरी एपस्टीन पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और मानव तस्करी के गंभीर आरोप लगे. 2000 के दशक में एपस्टीन ने प्रभावशाली लोगों, जैसे राजनेताओं और उद्योगपतियों, के साथ संबंध बनाकर एक सेक्स ट्रैफिकिंग रिंग चलाया. जुलाई 2019 में न्यूयॉर्क की जेल में उसकी रहस्यमयी मौत हो गई जिसे आत्महत्या बताया गया. 

एलेक्सिस विल्किंस (Insta/@alexiswilkins)

 जेफरी एपस्टीन से जुड़े अदालती दस्तावेजों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी हिलेरी क्लिंटन, प्रसिद्ध थ्योरेटिकल फिजिसिस्ट स्टीफन हॉकिंग, हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो जैसे बड़े हस्तियों के नाम हैं. इस फाइल को सार्वजनिक करने की मांग अमेरिका में हो रही है. 

लेकिन FBI इससे इनकार करता रहा है. FBI ने 7 जुलाई को कहा कि जेफरी एपस्टीन की हत्या नहीं की गई थी, उसने प्रमुख हस्तियों को ब्लैकमेल नहीं किया था और उसकी कोई "क्लाइंट लिस्ट" नहीं थी.

एलेक्सिस विल्किंस के कथित मोसाद कनेक्शन का दावा!

सोशल मीडिया में एक पोस्ट में दावा किया गया कि एलेक्सिस एक ऐसे संगठन के लिए काम करती हैं जो इजरायल की इंटेलिजेंस एजेंसी है. बता दें कि 
एलेक्सिस  PragerU की एम्पलॉयी है.  PragerU की CEO के इजरायली मिलिट्री इंटेलिजेंस से जुड़े होने का दावा किया गया है. 

Advertisement

कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि काश पटेल की गर्लफ्रेंड का एपस्टीन केस और इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद से कोई कनेक्शन हो सकता है, इसलिए एपस्टीन फाइल्स को दबाया जा रहा है. 

एलेक्सिस विल्किंस सचमुच में  PragerU से जुड़ी हैं.प्रागेरयू की वेबसाइट पर उनका नाम देखा जा सकता था. हालांकि प्रागेरयू और इज़रायल की खुफिया एजेंसी के बीच जो संबंध बताया गया है इसकी कोई पुष्टि नहीं है. यह बस एक दावा है. 

इसमें कहा गया है कि प्रागेरयू की सीईओ मारिसा स्ट्रे इजरायली रक्षा बलों की सैन्य खुफिया इकाई में कार्यरत थीं. 

सोशल मीडिया के 'जासूस' एलेक्सिस की प्रोफ़ाइल खंगाल रहे हैं. इनका दावा है कि  वह PragerU नाम क एक अमेरिकी मीडिया संगठन में काम करती है, जो रूढ़िवादी और पूंजीवादी दृष्टिकोणों को बढ़ावा देने वाले कंटेट बनाता है.

इनका दावा है कि PragerU इजरायली फ्रंट है जो एपस्टीन की फाइलों को सार्वजनिक होने से रोकने के लिए काम कर रहा है. 

एलेक्सिस विल्किंस अपने इंस्टाग्राम पर भी काफी सक्रिय रहती हैं. अमेरिका की मुख्यधारा की मीडिया ऐसे साजिशों से इनकार करता है. एलेक्सिस विल्किंस के साथ काश पटेल का रिश्ता सार्वजनिक है और वे शपथ ग्रहण समारोह में भी वे मौजूद थीं. उन्होंने इसकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाली है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement