वहशी पति की घिनौनी हरकत के बाद पत्नी को तो भागना ही था!

Zoologist Adam Britton Bestiality: इस शख्स ने कुत्तों के साथ जो कुछ किया, उसके बारे में सुनकर हर कोई सन्न है. उसकी पत्नी ने शादी तोड़ दी. वो देश छोड़कर भाग गई है.

Advertisement
शख्स ने कुत्तों के साथ हैवानियत की (तस्वीर- फाइल फोटो) शख्स ने कुत्तों के साथ हैवानियत की (तस्वीर- फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

एक मशहूर जूलॉजिस्ट की काली करतूत दुनिया के सामने आ गई है. उसने जो अपराध किया है, उसके बारे में सुनकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएं. इस वहशी, दरिंदे का नाम एडम ब्रिटन है. वो मूल रूप से ब्रिटेन का है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में रह रहा था. उसके कुकर्मों से हर कोई सन्न रह गया. यहां तक कि उसकी पत्नी एरिन ब्रिटन को भी देश छोड़कर भागने पर मजबूर होना पड़ा. एरिन ने अपने पति का सरनेम त्याग दिया है. उन्होंने शादी तोड़ दी. एरिन भी उस वक्त हैरान थीं, जब उन्हें पता चला कि उनके पति कुत्तों के साथ रेप करते थे.

Advertisement

मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, मामले में स्थानीय व्यापारी का कहना है, 'उसके वापस आने की संभावना बहुत कम है. वो शादी तोड़कर चली गई है. अपने पति की करतूत के सामने आने के बाद अब वो जहां भी होगी, उसे डर होगा कि कोई उसे पहचान न ले.' 52 साल के एडम को 50 आरोपों में दोषी ठहराया गया है, जिसमें कुत्तों के साथ रेप, टॉर्चर और उनकी हत्या करना शामिल है. इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चली. उसे सोमवार को दोषी ठहराया गया है. 

उसने बाल शोषण सामग्री तक पहुंच और उसे प्रसारित करने के चार मामलों को भी स्वीकार किया है. उसने कथित तौर पर अप्रैल 2022 में अपनी गिरफ्तारी से पहले कम से कम 39 कुत्तों के साथ रेप किया. वो जानवरों को खिलौना बताता था. एडम अपने शिकार की ऑनलाइन तलाश करता था. इसके लिए उसने बाकायदा ऑनलाइन पोर्टल की मदद ली. जिसमें वो उन लोगों की मदद करने का दावा करता, जिन्हें किसी कारणवश अपने पालतू कुत्ते को छोड़कर किसी काम से या छुट्टियां मनाने के लिए बाहर जाना पड़ता था.

Advertisement

एडम दावा करता कि वो इन कुत्तों की देखभाल करेगा. कुछ दिन के लिए उनके मालिक उन्हें एडम के पास छोड़कर चले जाते. लेकिन एडम इनकी देखभाल करने के बजाय इन कुत्तों का यौन शोषण करता था. एडम इन जानवरों का शोषण करने के साथ ही इनके टॉर्चर के वीडियो रिकॉर्ड किया करता था.

ऐसे ही एक वीडियो के कारण वो पकड़ा गया. जासूसों द्वारा जानवर के पट्टे को स्पॉट करने के बाद उसे पकड़ा जा सका. फिर वीडियो को एनिमल वेलफेयर ब्रांच को भेजा गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद उसके पास से 44 आइटम बरामद किए हैं. इसमें कंप्यूटर, मोबाइल, टेलीफोन, कैमरा, एक्सटरनल हार्ड ड्राइव, हथियार, अश्लील टॉय और कुत्तों से जुड़ा सामान शामिल है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement