युवक ने एक साथ 9 महिलाओं से रचाई शादी, देखें PHOTOS

ब्राजीलियाई मॉडल आर्थर ओ उर्सो ने 'Free Love' का जश्न मनाने के लिए सामूहिक विवाह में नौ महिलाओं से शादी करने का फैसला किया. आर्थर ने पहली शादी लुआना काज़की से शादी की थी.

Advertisement
ब्राजीलियाई मॉडल आर्थर ओ उर्सो ने 9 महिलाओं से की शादी (फोटो- CO Press Office) ब्राजीलियाई मॉडल आर्थर ओ उर्सो ने 9 महिलाओं से की शादी (फोटो- CO Press Office)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

ब्राजीलियाई मॉडल आर्थर ओ उर्सो ने 'Free Love' का जश्न मनाने के लिए सामूहिक विवाह में नौ महिलाओं से शादी किया. शादी साओ पाउलो शहर के एक कैथोलिक चर्च में हुई. आर्थर ने पहली शादी लुआना काज़की से शादी की थी. लुआना ने आर्थर को एक बार 'कुत्ता' बनाकर रेलवे स्टेशन पर ले गई थी.

अब स्वतंत्र प्रेम और एक विवाह के विरोध का जश्न मनाने के लिए नौ अन्य महिलाओं के साथ शादी को औपचारिक रूप देने का फैसला किया. इससे पहले अपनी पहली शादी के बाद आर्थर और लुआना ने कैप डी'एगडे में अपने हनीमून की तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें दोनों न्यूड थे. यह फोटो काफी वायरल हुई थी.

Advertisement

आर्थर और लुआना दोनों ने शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों में पूरी तरह से नग्न होकर यात्रा का आनंद लिया था. स्विंगर होने वाली यह जोड़ी स्ट्रिपिंग के अपने प्यार के लिए जानी जाती है. वे पहले भी दुनिया के कुछ 'सबसे उदार स्थानों' में नग्न होकर घूमने करने के लिए सुर्खियों में आ चुके हैं.

इस साल फरवरी में इस जोड़ी ने भी ध्यान आकर्षित किया क्योंकि उन्होंने खुलासा किया कि वे दूसरों को सेक्स करने के लिए प्रेरित करके onlyfans पर प्रति माह 56,000 पाउंड यानी 56 लाख रुपये कमा रहे थे. महामारी के दौरान आर्थर और लुआना ने उन लोगों के साथ अपने सेक्स टिप्स साझा किए, जिनकी सेक्स लाइफ ठीक नहीं चल रही थी.

इससे पहले आर्थर ओ उर्सो की पत्नी लौना काजकी ने अपने पति को कुत्‍ते की पोशाक पहनाई और उसके गले में पट्टा बांधकर भीड़ भरे स्‍टेशन पर ले गईं. यहां काफी देर तक वो आर्थर के साथ ऐसे घूमती रहीं, जैसे किसी डॉग को टहला रही हों. कपल का दावा है कि इस तरह से डॉग बनकर सार्वजनिक स्‍थान पर जाने से कामवासना बढ़ती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement