क्या पटाया बीच पर गंदगी फैला रहे हैं इंडियन टूरिस्ट? सामने आई सच्चाई

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर इंडियन टूरिस्ट्स को पटाया बीच पर गंदगी फैलाने का जिम्मेदार बताया जा रहा था. वीडियो में साउथ एशियन चेहरों वाले कुछ लोग पटाया बीच पर डेरा जमाए दिख रहे हैं. वीडियो में बीच पर सोते हुए लोग, पिकनिक मनाते ग्रुप और शराब पीते कुछ शख्स दिख रहे हैं.

Advertisement
पटाया बीच के वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट पटाया बीच के वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

थाईलैंड के मशहूर पटाया बीच को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा था, जिसमें दावा किया जा रहा था कि इंडियन टूरिस्ट वहां शराब पी रहे हैं, गंदगी फैला रहे हैं और बीच पर कब्जा जमाए बैठे हैं. लेकिन अब थाईलैंड की अथॉरिटी ने इस अफवाह की हवा निकाल दी है. 

दरअसल, पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर इंडियन टूरिस्ट्स को पटाया बीच पर गंदगी फैलाने का जिम्मेदार बताया जा रहा था. वीडियो में साउथ एशियन चेहरों वाले कुछ लोग पटाया बीच पर डेरा जमाए दिख रहे हैं. वीडियो में बीच पर सोते हुए लोग, पिकनिक मनाते ग्रुप और शराब पीते कुछ शख्स दिख रहे हैं. हालांकि, वीडियो में अलग-अलग दिन और मौकों की क्लिप्स को भी जोड़कर दिखाया गया है.

Advertisement

एक 'एक्स' यूजर कुमैल सूमरो ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, 'वायरल वीडियो में भारतीय पर्यटक पटाया बीच पर सोते और कचरा छोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. थाईलैंड, भारतीय नागरिकों को छह महीने का वीजा देता है और बदले में उन्हें यह मिलता है.' साउथ एशियन चेहरों को देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि ये भारतीय हैं. लेकिन द नेशन थाईलैंड की रिपोर्ट के मुताबिक, चोनबुरी इंडियन एसोसिएशन ने इसकी पड़ताल की और सच सामने लाया है.

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसोसिएशन की जांच में साफ हो गया है कि वीडियो में दिख रहे लोग भारतीय पर्यटक नहीं, बल्कि बांग्लादेश, म्यांमार, नेपाल और श्रीलंका जैसे देशों के मजदूर थे. एसोसिएशन का कहना है, "जो लोग वीडियो में दिख रहे हैं, वो भारतीय नहीं हैं. भारतीय पर्यटक जब थाईलैंड आते हैं, तो उनके पास होटल बुकिंग, रिटर्न टिकट और सारी चीजें पहले से फिक्स होती हैं. ये लोग मजदूर हैं, जो अलग-अलग देशों से आए हैं."

Advertisement

एसोसिएशन ने आगे कहा, "थाईलैंड का इमिग्रेशन सिस्टम बहुत सख्त है. एयरपोर्ट पर हर चीज चेक होती है - होटल बुकिंग, रिटर्न फ्लाइट, इंश्योरेंस, सब कुछ. तो भारतीयों को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं. हम अपने लोगों को भी समझाएंगे कि कुछ गलत न करें." यानी साफ है कि भारतीयों का इस गंदगी से कोई लेना-देना नहीं है.

थाई मीडिया की मानें तो अब लोकल पुलिस और कम्युनिटी पटाया बीच को साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखने में जुट गई है. एक्टिविस्ट और वॉलंटियर्स भी लोगों को इसके लिए जागरूक कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement