Advertisement

ट्रेंडिंग

मुट्ठी में वतन की मिट्टी, साथ में पत्नी-बेटी और 'जेबू'... 17 साल बाद बांग्लादेश लौटे खालिदा जिया के बेटे, PHOTOS

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST
  • 1/10

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान 17 साल बाद अपने वतन लौट आए. एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उनका भारी स्वागत किया गया. (Photo - AP)

  • 2/10

तारिक रहमान को लेकर बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की फ्लाइट 25 दिसंबर गुरुवार को सुबह 11:39 बजे ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी. उनके साथ उनकी पत्नी जुबैदा रहमान और बेटी जैमा रहमान भी थीं. (Photo - AP)
 

  • 3/10

बांग्लादेश में तख्तापलट के एक साल से भी ज्यादा वक्त के बाद जब देश हिंसा और अशांति की आग में जल रहा है, तब तारिक वापस लौट आए हैं. पूरे परिवार के साथ वतन वापसी के दौरान इनके समर्थकों में भारी उत्साह दिखा. (Photo - AP)

Advertisement
  • 4/10

17 साल बाद वतन वापसी पर तारिक भावुक दिखे. एयरपोर्ट के लॉन में वो नंगे पांव घूमते दिखे. उन्हें नीचे झुककर मुट्ठियों में मिट्टी भरते हुए देखा गया. ऐसा लगा कि वो देश की मिट्टी को छूकर उसे महसूस करना चाहते हैं. (Photo - Facebook/BNP)

  • 5/10

तारिक ने शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज से ही बांग्लादेश सरकार के प्रमुख से बात की. फिर उन्होंने बीएनपी पार्टी के प्रमुख अधिकारियों से भी बातचीत की. (Photo - Facebook/BNP)

  • 6/10

उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भीड़ ने बस को चारों तरफ से घर रखा था. इस दौरान सुरक्षा की कड़े इंतजाम किए गए थे. यहां से वो सीधे उनके स्वागत के लिए बनाए गए सभा स्थल की ओर चले गए. (Photo - Facebook/BNP)

Advertisement
  • 7/10

बीएनपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हवाई अड्डे पर तारिक रहमान और उनके परिवार का स्वागत किया. तारिक रहमान एयरपोर्ट के वीआईपी गेट से बाहर निकले. बस में वो सामने वाले शीशे के सामने खड़े थे. (Photo - Facebook/BNP)

  • 8/10

तारिक रहमान के स्वागत में हजारों लोग सभास्थल पर पहुंचे हुए थे. उन्होंने अपने स्वागत के लिए आयोजित इस सभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान भी वो भावुक दिखे. (Photo - Facebook/BNP)
 

  • 9/10

तारिक रहमान 17 साल बाद अपने परिवार के साथ घर लौटे हैं. उनके परिवार में उनकी एक पालतू बिल्ली भी है, जो साइबेरिया की है. वह भी उनके साथ बांग्लादेश लौटी है. बाकायदा तारिक रहमान ने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी दी है. (Photo - Facebook/Jebu The-cat)

Advertisement
  • 10/10

सार्वजनिक स्वगात समारोह के बाद तारिक रहमान सीधे एवरकेयर अस्पताल चले गए. जहां उनकी मां और बीएनपी अध्यक्ष व पूर्व पीएम खालिदा जिया भर्ती हैं. तारिक रहमान के स्वागत में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी. (Photo - AP)
 

Advertisement
Advertisement