Advertisement

ट्रेंडिंग

PAK आर्मी का 'टेरर अटैक'... तस्वीरों में देखें कैसे रिहायशी इलाकों में मिसाइलें दाग रहा दुश्मन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST
  • 1/12

भारत और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार-शनिवार रात, तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है. दोनों देश जंग के मुहाने पर खड़े हो गए हैं और सेनाएं लामबंद हैं. शुक्रवार की शाम पाकिस्तान ने भारत की 26 जगहों पर हमले की कोशिश की थी. इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के एयरबेसों को निशाना बनाया और इसके बाद पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. वही, भारत पर पाकिस्तान की तरफ से फतह-1 मिसाइल दागी गई.

Image Source: PTI (Jammu)

  • 2/12

शुक्रवार की रात को पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के रिहाएशी इलाकों में कई ड्रोन और मिसाइलों दागी गई हैं. भारत के डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है लेकिन कई जगह पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों की वजह से तबाही हुई है.

Image Source: PTI (Jammu)
 

  • 3/12

पंजाब के जालंधर के ओल्ड होशियारपुर रोड पर गांव कांगनीवाल के बीचों-बीच धमाका हुआ है और इस धमाके में लोगों के घरों के शीशे दरवाजे टूट गए हैं और वही गली में खड़ी कर भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

Image Source: PTI (Jammu)
 

Advertisement
  • 4/12

जालंधर के गांव वासियों ने बताया कि 1:30 और 1:45 के बीच में यह धमाका हुआ है और इसमें 5 से 6 घरों का नुकसान हो गया है. गांव वासियों का कहना है कि पुलिस यहां पर आई थी और वह पूरा घटनाक्रम देखकर गई है और पुलिस के अधिकारी ने कहा है कि सुबह आकर इस मामले की पूरी तरह से जांच की जाएगी.
 

Image Source: PTI

  • 5/12

जम्मू-कश्मीर में वायुसेना स्टेशन को निशाना बनाने की पाकिस्तानी कोशिशें नाकाम कर दी गईं. पाकिस्तान की ओर से रात को हुए हमले के बाद जम्मू-कश्मीर से सुबह की ताजा तस्वीरें सामने आई हैं. 

Image Source: PTI (Jammu)
 

  • 6/12

फ़िरोज़पुर और बठिंडा इलाके में हवाई हमले हुए और सायरन की आवाजें भी सुनी गईं. पाकिस्तान ने फिरोजपुर के गांव खाई में 4 ड्रोन दागे थे, इसमें 2 ड्रोन एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराए, जबकि 2 ड्रोन घर पर दागे गए, इसकी वजह से घर में आग लग गई, और एक ही परिवार के तीन सदस्य झुलस गए.
 

Image: Firozpur Attack

Advertisement
  • 7/12

गोलीबारी की वजह से जम्मू शहर के रिहायशी इलाकों को नुकसान पहुंचा है. कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जम्मू-कश्मीर के उरी में पाकिस्तानी गोलाबारी में मकान और संपत्तियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं, ये गोलाबारी नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर की जा रही है.

Image Source: PTI (Jammu)
 

  • 8/12

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी की गई, जिसके बाद एक ड्रोन का मलबा बरामद किया गया. भारतीय सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित किया. 

Image Source: PTI, Jammu

  • 9/12

राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा क्षेत्र में शनिवार तड़के एक रहस्यमयी मिसाइलनुमा वस्तु गिरी है. यह घटना गिड़ा गांव में एक खेत में हुई, जहां तेज धमाके की आवाज सुनाई दी. ग्रामीणों के अनुसार, सुबह-सुबह एक जोरदार धमाका हुआ जिससे लोग सहम गए.

Image Source: ITGD (Badmer, Rajasthan)

Advertisement
  • 10/12

राजस्थान के बाड़मेर जिले में घटना की सूचना मिलते ही बालोतरा पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं. सेना को भी इस मिसाइल की जानकारी दे दी गई है. लोगों से अलर्ट रहने को कहा गया है.
 

Image Source: ITGD (Badmer, Rajasthan)

  • 11/12

जम्मू-कश्मीर में राजौरी, पुंछ और जम्मू ज़िलों में पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी की गई है. इस हमले में एक वरिष्ठ अधिकारी समेत 5 लोगों की मौत हो गई. दो साल की बच्ची आइशा नूर और मोहम्मद शोहेब की जान गई, जबकि कई लोग घायल हुए. यह पाकिस्तानी हमले की सबसे दर्दनाक घटनाओं में से एक रही. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन हमले की वजह से घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.

Image Source: PTI, Jammu

  • 12/12

पाकिस्तान की नेशनल कमांड अथॉरिटी (एनसीए) देश की सबसे उच्च नागरिक और सैन्य निकाय है, जो परमाणु हथियार कार्यक्रम और रणनीतिक संपत्तियों के बारे में कमांड, नियंत्रण और संचालन निर्णय लेने के लिए जिम्मेदार है. शहबाज शरीफ द्वारा बुलाई गई NCA की बैठक भारत के साथ तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में रणनीतिक कदमों का संकेत देती है.

Image Source: PTI, Jammu

Advertisement
Advertisement