Advertisement

ट्रेंडिंग

IAS टीना डाबी-प्रदीप गवांडे की मैरिज से लेकर रिसेप्‍शन तक... यहां देखें Wedding Album

देव अंकुर
  • जयपुर ,
  • 22 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:05 AM IST
  • 1/10

देश की सबसे चर्चित IAS टीना डाबी की IAS प्रदीप गवांडे से शादी हो गई है, दोनों की शादी 20 अप्रैल को हुई. वहीं आज रिसेप्‍शन हुआ, हम आपको दिखाने जा रहे हैं उनकी शादी और रिसेप्‍शन के कुछ खास फोटो..

  • 2/10

 IAS टीना डाबी की IAS प्रदीप गवांडे ने इससे पहले भी सोशल मीडिया पर अपने कई फोटो शेयर किए थे, इन फोटोज ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. दोनों की तैनाती इस समय राजस्‍थान में है. 

  • 3/10

टीना डाबी और प्रदीप गवांडे के हाल में सोशल मीडिया पर कई फोटो वायरल हुए थे. बाद में सोशल मीडिया से दोनों ही लोगों ने दूरी बना ली थी.  

Advertisement
  • 4/10

IAS टीना डाबी (Tina Dabi) और IAS प्रदीप गवांडे (Pradeep gawande) अब एक दूसरे के हो गए हैं.टीना ने शादी में जहां सफेद रंग की सुंदर दुल्‍हन की पोशाक में नजर आईं, वहीं रिसेप्‍शन में वह मरुन रंग की ड्रेस पहनी हुई थीं. 

  • 5/10

आईएएस टीना डाबी के रिसेप्‍शन का कार्ड, जहां ये कार्यक्रम जयपुर के एक होटल में हुआ. इसमें कई लोगों ने शिरकत की. 

  • 6/10

शादी की फोटो में प्रदीप और टीना के गले में माला दिख रही है और लोग उन पर फूल बरसाते हैं. सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लोग जोड़ी को बधाई दे रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का ध्यान अंबेडकर की फोटो की तरफ लिखा,  'बाबा साहेब कि तस्वीर देखकर अच्छा लगा.'

Advertisement
  • 7/10

टीना भी कई मंचों से पिछड़ों को लेकर बात करती दिख चुकी हैं. टीना ने एक इंटरव्यू में यह भी बताया था कि प्रदीप उनकी तरह SC कम्युनिटी से आते हैं.

  • 8/10

टीना डाबी को UPSC का पहला दलित टॉपर का टैग भी मिला हुआ है. 2015 में UPSC टॉप करने के बाद से ही वह जाति को लेकर चर्चाओं में आती रही हैं. 

  • 9/10

वैसे टीना डाबी को IAS परीक्षा देने से पहले कई बार ऐसा लगता था कि उनसे ये एग्‍जाम नहीं निकलेगा. 'बीबीसी हिंदी' के साथ इस इंटरव्‍यू में टीना ने ये बात मानी थी. टीना ने बताया था कि 11वीं में तय कर लिया था कि उन्‍हें IAS ही बनना है. वहीं टीना ने ये भी कहा था कि तैयारी के दौरान हर तीसरे दिन अकेलापन लगता था. 

Advertisement
  • 10/10

IAS टीना डाबी और IAS प्रदीप गवांडे अब एक दूसरे के हो चुके हैं. इससे पहले जयपुर के एक पांच सितारा होटल में दोनों ने एक-दूसरे से शादी की.  शादी की एक फोटो भी में टीना और प्रदीप सफेद पोशाक में एक-दूसरे के सामने खड़े दिखते हैं. खास बात ये भी इस समारोह भीमराव अंबेडकर की फोटो के सामने था, जिस पर लोगों ने जमकर उनकी तारीफ की. 

फोटो: देव अंकुर/ सोशल मीडिया 

Advertisement
Advertisement