Xiaomi का धमाकेदार ऑफर! 6,000 रुपये तक कम हो गए TV के दाम, जानिए पूरी डील

Xiaomi & Redmi TV Price Cut: TV खरीदने वालों के लिए एक खुशखबरी है. कंपनी ने Xiaomi और Redmi के TV की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है. इससे आप काफी सस्ते में Xiaomi और Redmi के TV को खरीद पाएंगे. इसकी कीमत में 6 हजार रुपये तक की कटौती की गई है. जानिए क्या है पूरा ऑफर.

Advertisement
Xiaomi TV Xiaomi TV

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

क्या आप नया TV खरीदने की सोच रहे हैं? इसके लिए अभी बढ़िया मौका है. Xiaomi ने अपने TV पर कीमत कटौती की घोषणा की है. इससे आप काफी सस्ते में Xiaomi और Redmi के TV को खरीद पाएंगे. अभी Xiaomi और Redmi के कई TV को प्राइस कट के साथ उपलब्ध करवाया गया है. 

इस लिस्ट में सबसे अफोर्डेबल टीवी 15,499 रुपये का है जबकि सबसे महंगा टीवी 61,999 रुपये का है. Mi TV 4A सीरीज की कीमत में 4000 रुपये तक की कटौती की गई है जबकि Mi TV 4X सीरीज की कीमत 6000 रुपये तक कम हुई है. 

Advertisement

कस्टमर्स को मिल रहा है फायदा

Xiaomi Smart TV 5A सीरीज की कीमत में भी कटौती की गई है. इसकी कीमत 1500 रुपये तक कम हो गई है. लेटेस्ट रेडमी स्मार्ट टीवी भी 2000 रुपये प्राइस कट के साथ उपलब्ध है. Xiaomi ने कहा है कि कंपनी उनके कुछ स्मार्ट टीवी पर मैटेरियल कॉस्ट पर कंपनी को बचत हुई जिसका फायदा वो कस्टमर्स को दे रहे हैं. 

प्राइस कट के बाद आप Xiaomi Smart TV 5A 32 को 15,499 रुपये की जगह 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं. यानी इस पर 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा Xiaomi Smart TV 5A के 40-इंच टीवी पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. आप प्राइस कट के बाद इस टीवी 22,999 रुपये की जगह 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

Advertisement

दूसरे टीवी पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. Redmi Smart TV X65 को 61,999 रुपये की जगह 59,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इसके अलावा आप Mi TV 4X 55 को 42,999 रुपये की जगह 3000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 36,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

Mi TV 4X 50 टीवी को 35,999 रुपये की जगह 30,999 रुपये में बेचा जा रहा है. जबकि Mi TV 4X 43 को प्राइस कट के बाद 27,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. Mi TV 4A 43 की कीमत में कटौती के बाद 22,999 रुपये में इसे लिस्ट किया गया है. 

इसके अलावा Mi TV 4A 43 Horizon को 24,999 रुपये, Mi LED TV 4C 43 को 22,999 रुपये, Xiaomi Smart TV 5A 43 को 24,999 रुपये और Mi TV 4A 40 को 20,999 रुपये में बेचा जा रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement