Advertisement

टेक न्यूज़

सिर्फ 1,000 रुपये के अंदर मिल रहे ये टॉप गैजेट्स, देखकर यकीन नहीं होगा

रोहित कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 28 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST
  • 1/7

ऐमेजॉन फ्लिपकार्ट सेल लाइव 

ऐमेजॉन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल और फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल जारी है. दोनों ही सेल के दैरान कई ऑफर्स और डिस्काउंट मिल रहे हैं. आज आपको कुछ सस्ती डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं. (Photo: unsplash.com)

  • 2/7

1000 रुपये से कम में कई प्रोडक्ट 

दोनों सेल्स के दौरान 1000 रुपये से कम कीमत में कई गैजेट मिल रहे हैं. आइये इनके बारे में जानते हैं. इन डील्स में पोर्टेबल मसाज गन, स्मार्टवॉच और इयरबड्स तक शामिल हैं. (Photo: unsplash.com)

  • 3/7

महंगे प्रोडक्ट की तरह ही यूजफुल 

Amazon-Flipkart Sale के दौरान कई प्रोडक्ट लिस्टेड हैं, इनकी कीमत 1,000 रुपये से कम है. इनमें AGARO, CULT Impact , Lifelong समेत कई ऑप्शन शामिल हैं. सस्ते होने के साथ ये प्रोडक्ट काफी यूजफुल तक हैं. आइए एक-एक करके इनके बारे में जानते हैं. (Photo: Amazon.in)
 

Advertisement
  • 4/7

पावरबैंक को खरीदें 

ऐमेजॉन-फ्लिपकार्ट सेल के दौरान आप पावर बैंक को खरीद सकते हैं. 1 हजार रुपये से कम कीमत में कई पावर बैंक के ऑप्शन हैं.  कई कंपनियां वायरलेस चार्जिंग चार्जिंग सपोर्ट भी देती हैं. (Photo: unsplash.com)

  • 5/7

इयरबड्स पर भी डील्स 

न्यू इयरबड्स या कहें कि TWS आदि खरीदने का प्लान बना रहे हैं. आप सेल का फायदा उठा सकते हैं. सेल के दौरान कई वियरेबल प्रोडक्ट पर डिस्काउंट मिल रहा है. 1,000 रुपये से कम कीमत में कई ऑप्शन मौजूद हैं.(Photo: unsplash.com)

  • 6/7

सस्ते में स्कैल्प मसाजर 

ऐमेजॉन प्लेटफॉर्म से स्कैल्प मसाजर खरीद सकते हैं, 1,000 रुपये से कम कीमत में ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं.  लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, ये तनाव के छुटकारा दिलाता है. ये एक रिचार्जेबल प्रोजक्ट है, जिसकी मदद से इसको बार-बार यूज किया जा सकता है. (Photo: Amazon.in)
 

Advertisement
  • 7/7

स्मार्टवॉच मौजूद 

ऐमेजॉन सेल के दौरान 999 रुपये की कीमत में कई स्मार्टवॉच लिस्टेड हैं. इसमें नॉइस, बॉट जैसे कई ब्रांड मौजूद हैं. इनमें आपको 1.8 Inch का डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग समेत कई अच्छे फीचर्स मिलेंगे. (Photo: unsplash.com)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement