Advertisement

टेक न्यूज़

दिल्ली में ठंड के साथ पॉल्यूशन भी बढ़ेगा, सेल में आधी कीमत में खरीद लें एयर प्यूरिफायर

रोहित कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 25 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST
  • 1/8

सर्दी के साथ बढ़ जाता है पॉल्यूशन 

दिल्ली-समेत कई शहरों में कुछ दिनों के अंदर सर्दियों की शुरुआत होने वाली है. बीते कुछ साल का ट्रेंड देखें तो हर साल सर्दियों में एयर पॉल्युशन का स्तर बढ़ जाता है. लंबे समय तक पॉल्युशन में रहने की वजह से इंसानों में कई बीमारियां पैदा हो सकती हैं. नोटः सभी फोटो सांकेतिक तौर पर यूज की हैं. (Photo: AI Generated)

  • 2/8

 सांस लेने में भी प्रॉब्लम होती है

वातावरण में ज्यादा एयर पॉल्युशन होने की वजह से कई लोगों को सांस लेने में भी प्रॉब्लम होती है. पॉल्यूशन की वजह से आंखों में जलन और यहां तक कि अस्थमा के मरीजों की तबियत बिगड़ सकती है. (Photo: AI Generated)

  • 3/8

बाजार में कई कई ऑप्शन मौजूद हैं

सर्दियों में अपने परिवार को एयर पॉल्यूशन से बचाने के लिए आप घर में एयर प्यूरिफायर का यूज कर सकते हैं. बाजार में कई ऑप्शन मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और फीचर्स के साथ आते हैं. मौजूदा समय में फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन और कई प्लेटफॉर्म पर सेल चल रही है. इस सेल का फायदा उठाकर आप अपने लिए एक बेस्ट एयर प्यूरिफायर खरीद सकते हैं. (Photo: AI Generated)

Advertisement
  • 4/8

एयर प्यूरिफायर की कीमत 

ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर बड़ी रेंज में एयर प्यूरिफायर मौजूद हैं. यूं तो कई कंपनियां 5 हजार रुपये में भी एयर प्यूरिफायर प्रोवाइड कराती हैं, लेकिन एक अच्छे एयर प्यूरिफायर के लिए आपको करीब 8-10 हजार रुपये खर्च करने होंगे. (Photo: AI Generated)

  • 5/8

ऐसे चुनें बेस्ट एयर प्यूरिफायर 

आप भी घर के लिए एयर प्यूरिफायर खरीदने जा रहे हैं तो बाजार में कई ऑप्शन हैं. आज आपको बताने जा रहे हैं कि एक अच्छे प्यूरिफायर को कैसे चुनें. और उसमें कौन-कौन से फीचर होने चाहिए. (Photo: AI Generated)

  • 6/8

पहले चेक करें रूम साइज

अपने घर या रूम के लिए परफेक्ट एयर प्यूरिफायर खरीदने के लिए पहले अपने रूम का साइज पता करें. दरअसल, एयर प्यूरिफायर के अंदर एक सीमित क्षमता वाले रूम की हवा साफ करने की काबिलियत होती है. कई एयर प्यूरिफायर के रिटेल बॉक्स के ऊपर क्लिनिंग कैपिसिटी को  Air Changes Per Hour (ACH) में करके लिखा जाता है. (Photo: mi.com)

Advertisement
  • 7/8

सहीं फिल्ट्रेशन चुनें 

एयर प्यूरिफायर खरीदते समय फिल्टर और उसके सिस्टम का ध्यान रखें. दरअसल, अलग-अलग फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी अलग-अलग टाइप के पॉल्यूशन को क्लीन करती है. इसमें HEPA फिल्टर्स, एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर्स, प्री फिल्टर्स, यूवी-सी लाइट, आदि फिल्टर्स के नाम शामिल हैं. (Photo: Dyson.in)

  • 8/8

आवाज का लेवल चेक कर लें 

न्यू एयर फ्यूरीफायर खरीदते समय उसका साउंड लेवल जरूर चेक कर लें. ये रिटेल बॉक्स के ऊपर dB या नाइस लेवल के रूप में लिखा मिल जाएगा. कई बार ज्यादा आवाज आने की वजह से आपको परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है. (Photo: Dyson.in)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement