फ्रांसीसी कंपनी जूक ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में वाटर रेसिस्टेंट ब्लूटूथ इयरफोन्स 'ZB-Rocker Twinpods' लॉन्च किया, जिसकी कीमत 5,499 रुपये रखी गई है और यह एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार लॉन्च करेगी एंटी-ट्रॉलिंग ऐप
ZB-Rocker Twinpods 16 घंटों का प्लेटाइम मुहैया कराता है. यह चार्जिंग डॉक के साथ ही छोटे, मध्यम और बड़े, तीन आकारों के इयर कप्स में उपलब्ध हैं.
Zoook इंडिया के कंट्री हेड अचिन गुप्ता ने एक बयान में कहा, 'हमें विश्वास है कि म्यूजिक लवर्स विश्वस्तरीय उत्पाद और बेहतरीन साउंड क्वालिटी वाले इस अनूठे प्रोडक्ट की पेशकश की सराहना करेंगे.'
बिस्तर पर परफोर्मेंस मापेगा ये कंडोम, कैलोरी बर्न का भी रखेगा हिसाब
इस साल की शुरुआत में जूक ने 'ZB-Rocker Boombox' ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया था, जिसमें LCD डिस्प्ले के साथ ही ऑन-डिवाइस बटन कंट्रोल्स हैं.
साकेत सिंह बघेल / IANS