IPL 2025: 'स्टेड‍ियम को उड़ा देंगे पाकिस्तानी स्लीपर सेल... ', ऑपरेशन सिंदूर के बदले की कही बात, DDCA को आया ईमेल

Arun jaitley stadium bomb threat: द‍िल्ली एवं जिला किक्रेट संघ (डीडीसीए) को एक धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें लिखा है गया है कि हमारे पाकिस्तान समर्थक स्लीपर सेल पूरे भारत में फैले हुए हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बदले में आपके स्टेडियम को निशाना बनाएंगे.

Advertisement
Arun Jaitley Stadium. (Courtesy: Getty Images) Arun Jaitley Stadium. (Courtesy: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

IPL 2025 Bomb threat: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को एक हफ्ते के ल‍िए स्थगित कर दिया गया है. भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनातनी के बीच ये फैसला लिया गया है. 9 मई (शुक्रवार) को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की बैठक में ये बड़ा निर्णय लिया. BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस बात की जानकारी दी. 

इसी बीच द‍िल्ली एवं जिला किक्रेट संघ (DDCA) को एक धमकी भरा मेल मिला है, जिसमें कहा गया है- हमारे पाकिस्तान समर्थक स्लीपर सेल पूरे भारत में मौजूद हैं. हम उन्हें 'ऑपरेशन सिंदूर' के बदले में एक्टिव करेंगे. हम आपके स्टेडियम में धमाका करेंगे. DDCA ने इस ईमेल के बारे में जानकारी दिल्ली पुलिस को सौंप दी है. 
यह भी पढ़ें: भारत के जवाबी प्रहार से थर्राया पाकिस्तान, PSL दुबई में श‍िफ्ट, कराची किंग्स-पेशावर जाल्मी का मैच टला

Advertisement

इससे पूर्व अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी म‍िली थी. गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) के आधिकारिक ईमेल पर धमकी भेजी गई थी कि 'हम आपके स्टेडियम को उड़ा देंगे'. तब पाकिस्तान के नाम से ईमेल भेजा गया था, जिसके बाद साइबर क्राइम टीम ने जांच संभाल ली थी. 

बम की धमकी निकली अफवाह, पर सुरक्षा बढ़ाई गई

डीडीसीए को बम की धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम के साथ बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) और ‘डॉग स्क्वॉड’ की टीम अरुण जेटली स्टेडियम पहुंची. आखिरकार बम की धमकी अफवाह निकली. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने पीटीआई को बताया, ‘हमें डीडीसीए के पते पर ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी. हमने तुरंत इसे दिल्ली पुलिस को भेज दिया. दिल्ली पुलिस के बम दस्ते ने आकर पूरे स्टेडियम की जांच की जिसमें कुछ भी नहीं मिला.’

Advertisement

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा कि कई टीम को तुरंत स्टेडियम भेजा गया और पूरी जगह की अच्छी तरह से जांच की गई.

सूत्र ने कहा, ‘जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. इसके अलावा हमने स्टेडियम के अंदर और इसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है.’

IPL फ‍िलहाल सस्पेंड, जल्द आएगा नया शेड्यूल 

ध्यान रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 तत्काल प्रभाव से एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया है. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव इसकी वजह रहा है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने इस बात की आधिकारिक जानकारी दी है. बीसीसीआई ने कहा कि उसने खिलाड़ियों की चिंता, फैन्स की भावनाओं को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया है. आईपीएल का अपडेटेड शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा.

IPL 2025 में 8 मई तक 58 मुकाबले हुए थे, जिसमें पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मैच भी शामिल है. भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण 8 मई (बुधवार) को धर्मशाला में आयोजित यह मुकाबला बीच में ही रद्द कर दिया गया था. वहीं धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम को खाली करा दिया गया. खिलाड़ियों के धर्मशाला से दिल्ली लाने के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई गई.

आईपीएल में अभी 12 लीग मैच तथा कोलकाता में होने वाले फाइनल सहित 4 नॉकआउट मैच खेले जाने बाकी थे. लीग का समापन 25 मई को कोलकाता में होना था.

Advertisement

आईपीएल पर पहले भी संकट आ चुका है. कोरोना काल में आईपीएल के मुकाबलों को बीच में ही रोकना पड़ा था. 2021 में 29 मुकाबले होने के बाद आईपीएल को वहीं रोक दिया गया था और 2 मई के मुकाबले के बाद अगला चरण 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement