Advertisement

क्रिकेट

टीम इंड‍िया में हैं 2-2 DSP, कोच को भी लगता है डर... जेम‍िमा रोड्र‍िग्स-शेफाली वर्मा ने लिए मजे, VIDEO

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST
  • 1/8

Agenda Aajtak 2025: वनडे वर्ल्ड कप 2025 की चैम्प‍ियन बेट‍ियां जेम‍िमा रोड्र‍िग्स, शेफाली वर्मा और दीप्त‍ि शर्मा गुरुवार (11 द‍िसंबर) को एजेंडा आजतक 2025 में पहुंची.
इस दौरान 'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं कै!' के तहत इन तीनों ने टीम इंड‍िया के वर्ल्ड कप सफर, उसके बाद हुए बदलाव और महिला क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर बात की.
इन तीनों ने इस दौरान माना कि WPL (महिला प्रीम‍ियर लीग) की शुरुआत से महिला क्रिकेट बदला है, यही वजह रही कि भारतीय टीम ने इसे जीता. Photo: ITG

  • 2/8

इस दौरान शेफाली वर्मा ने एक सवाल के जवाब में कहा- टीम में केवल दीप्त‍ि ही नहीं बल्क‍ि ऋचा (घोष) भी हैं. हम दोनों इनको इनके नाम से नहीं बुलाते हैं बल्क‍ि DSP (Deputy Superintendent of Police) कहकर बुलाते हैं. इस बात के तुरंत ही जेमिमा ने कहा अब तो कोच भी इनसे डरने लगे हैं. ध्यान रहे वर्ल्ड कप में जीत के बाद बंगाल पुलिस में ऋचा घोष DSP बनीं थीं. वही दीप्त‍ि यूपी में डीएसपी पद पर साल 2024 में न‍ियुक्त हुई थीं. Photo: ITG
 

  • 3/8

वर्ल्ड कप के बाद ऐसी बदली जेम‍िमा, शेफाली और दीप्त‍ि की जिंदगी  
एजेंडा आजतक में तीनों ख‍िलाड़‍ियों वर्ल्ड कप जीत के बाद अपनी जिंदगी में आए बदलाव पर बात की. जेम‍िमा ने कहा - मैं बांद्रा में एक बेकरी पर वर्ल्ड कप के बाद एक रव‍िवार को गई थी, 20 सेकंड तक एक लड़का मुझे देखता रहा...और उसने कहा कि आप तो वही हो जिसने सेमीफाइनल में मैच जिताया था. यह जानकर काफी खुशी हुई थी. Photo: ITG

Advertisement
  • 4/8

सेमीफाइनल मैच पर जेमिमा ने कहा- वो रात स्पेशल थी, क्योंकि हम सेमीफाइनल में कई बार नजदीक आकर हारे हैं, सब लिखा हुआ होता है, उस दिन सब कुछ स्पेशल था. क्योंकि तब मैं अपने घर पर खेल रही थी, लोंगो के सामने थी, ऐसा लगा कि सब कुछ तय था, वो गॉड्स प्लान था. Photo: PTI

  • 5/8

शेफाली वर्मा ने कहा- अब नई पहचान मिली है, अब जाना कहीं भी मुश्क‍िल हो रहा है. अब आसानी से नहीं जा पाती हूं. कई लोग अब आकर बोलते हैं कि आपने देश को प्राउड किया है, अब हमारा फोकस टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर है. जब शेफाली से पूछा गया कि आप टीम में नहीं थीं, प्रतीका (रावल) की जगह वो आईं, उस समय क्या वो तैयार थीं? इस पर उन्होंने कहा- जिंदगी में हर अप और डाउन के लिए तैयार रहना होता है. मैं मेहनत कर रही थी, शायद भगवान ने देखा, इसील‍िए मैं वर्ल्ड कप खेलीं. Photo: ITG

  • 6/8

वहीं दीप्त‍ि ने कहा- वर्ल्ड चैम्प‍ियन बनने के बाद अब लोग पास आ जाते हैं और सेल्फी लेते हैं, इस वनडे वर्ल्ड कप से हमारी पहचान बदल गई है. दीप्ति शर्मा ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड 2025 में 22 विकेट चटकाए, साथ ही 215 रन बनाए. दीप्ति को इस प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया. दीप्ति महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं.  Photo: ITG

Advertisement
  • 7/8

WPL से ही तय हुआ वर्ल्ड कप का सफर 
जेम‍िमा रोड्र‍िग्स ने इस दौरान WPL के योगदान पर बात की. उन्होंने कहा- हम क्रंच स‍िचुएशन में मैच हार रहे थे, WPL ने कई चीजें बदलीं, क्योंकि उससे ही हमने इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़‍ियों को लगातार खेला. WPL की वजह से हम वर्ल्ड कप का हर्डल क्रॉस कर पाए. Photo: ITG

  • 8/8

शेफाली ने कहा कि जय शाह की वजह से पे पैर‍िटी आया, अब हमें हर चीज मिल रही है, इसी वजह से चीजें महिला क्रिकेट में बदलीं.शेफाली ने कहा आने वाले समय में टीम आगे बढ़ेगी.  वहीं शेफाली वर्मा ने कहा डोमेस्ट‍िक क्रिकेट में भी चीजें बदलनी चाहिए, क्योंकि अभी वो किटबैग नहीं ले पाते हैं, वहां भी पे पैर‍िटी वाला नियम लागू होना चाहिए.Photo: Getty

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement