Advertisement

क्रिकेट

BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ल‍िस्ट से होगा व‍िराट कोहली-रोहित शर्मा का ड‍िमोशन? शुभमन गिल का प्रमोशन... इस बैठक में ऐलान!

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST
  • 1/8

BCCI Central Contract Update: BCCI की सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में टीम इंडिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर बड़ा फैसला हो सकता है. वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को A+ ग्रेड में प्रमोशन मिलने की पूरी संभावना है. वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा का डिमोशन भी चर्चा में है. (Photo: PTI)

  • 2/8

BCCI की मीटिंग  22 दिसंबर को होने है. इसमें यह तय किया जाएगा कि रोहित और विराट को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में रखा जाए या नहीं. दोनों ही महान ख‍िलाड़ी दिग्गज अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेलते हैं. इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद दोनों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वहीं टी20 से उनका संन्यास 2024 के वर्ल्ड कप के बाद आया था. (Photo: PTI)
 

  • 3/8

हालांकि ODI में दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल की वनडे सीरीज में दोनों का फॉर्म शानदार रहा है. रोहित और कोहली की जोड़ी वनडे क्रिकेट में ICC रैंकिंग में क्रमश: नंबर 1 और नंबर 2 पर हैं. पिछली कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में A+ ग्रेड में सिर्फ चार खिलाड़ी थे. इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा हैं, जिन्हें सालाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं. (Photo: AP)

Advertisement
  • 4/8

कैसे मिलते हैं BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स को रुपये

  • ग्रेड A+- 7 करोड़ रुपये सालाना 
  • ग्रेड A- 5 करोड़ रुपये सालाना 
  • ग्रेड B- 3 करोड़ रुपये सालाना 
  • ग्रेड C- 1 करोड़ रुपये सालाना

  • 5/8

BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2024-25 - खिलाड़ियों की लिस्ट

  • ग्रेड A+ (4 खिलाड़ी): रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा
  • ग्रेड A (6 खिलाड़ी): मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत
  • ग्रेड B(5 खिलाड़ी): सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर
  • ग्रेड C (19 खिलाड़ी): रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, सरफराज खान, आकाश दीप, नीतीश रेड्डी, ध्रुव जुरेल, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा.
     

  • 6/8

किनको मिलता है BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 
बीसीसीआई के नियमानुसार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट उन खिलाड़ियों को दिया जाता है, जिन्होंने एक सत्र में 3 टेस्ट मैच या 8 वनडे या 10 टी20 मैच खेले हों. लेकिन बोर्ड ने प‍िछली बार इसमें रियायत दी थी. तब हर्षित राणा पर यह बात फ‍िट बैठी थी. जब हर्षित राणा को यह कॉन्ट्रैक्ट मिला था, तब उन्होंने भारत के लिए दो टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मैच खेले थे. (Photo: AP)

Advertisement
  • 7/8

BCCI की मीटिंग में खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट के अलावा कई अहम मुद्दों पर भी बात होगी. अंपायर्स और मैच रेफरी की फीस बढ़ाने का प्रस्ताव रखा जाएगा. साथ ही BCCI के डिजिटल प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन प्रॉपर्टीज को अपग्रेड करने पर भी बड़ी चर्चा होगी. घरेलू क्रिकेट में महिला खिलाड़ियों को मिलने वाली मैच फीस पर भी चर्चा होगी. (Photo: Getty)

  • 8/8

यह BCCI की नई टीम के कार्यभार संभालने के बाद पहली AGM है. सितंबर में संगठन में बड़े बदलाव हुए थे. तब मिथुन मनहास बोर्ड के नए अध्यक्ष बने, जबकि रघुराम भट्ट को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया. देवजीत सैकिया को नया सचिव और प्रभतेज सिंह भाटिया को संयुक्त सचिव बनाया गया. हाल ही में हुए चुनावों में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयदेव शाह भी BCCI की काउंसिल में शामिल हुए हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement