आज 7 मार्च 2022 का वृश्चिक राशिफल, सोमवार के दिन आज ये काम करने से बचें, शिव परिवार की करें पूजा

Vrishchik Rashifal 7 March 2022: वृश्चिक राशि के जातक नियम निरंतरता पर जोर दें. पेशेवरता से काम लेंगे. कार्य व्यापार में उचित परिणाम पाएंगे. सफलता प्रतिशत सामान्य रहेगा. प्रबंधन संवरेगा. खर्च पर अंकुश रखेंगे. उधार से बचेंगे. विरोधी सक्रिय हो सकते हैं. जिम्मेदारियां निभाएंगे. सफेदपोश धूर्तां से सतर्क रहें.

Advertisement
जानें कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों का आज का दिन जानें कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों का आज का दिन

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:06 AM IST

वृश्चिक- श्रमशील रहेंगे. कार्य व्यापार में अनुशासन बढ़ाएंगे. नियम निरंतरता पर जोर दें. पेशेवरता से काम लेंगे. कार्य व्यापार में उचित परिणाम पाएंगे. सफलता प्रतिशत सामान्य रहेगा. प्रबंधन संवरेगा. खर्च पर अंकुश रखेंगे. उधार से बचेंगे. विरोधी सक्रिय हो सकते हैं. जिम्मेदारियां निभाएंगे. सफेदपोश धूर्तां से सतर्क रहें.

धन लाभ -
मेहनत लगन से जगह बनाएंगे. साथियों का विश्वास जीतेंगे. तर्कशील बने रहेंगे. आर्थिक मामलों में सजगता रखेंगे. प्रबंधन के कार्यां में बेहतर रहेंगे. कर्मठता पर जोर दें. बहकावे में न आएं.

Advertisement

प्रेम मैत्री-
अपनों के लिए समय निकालें. भावुकता से बचें. चर्चा में सावधान रहें. मित्र सहयोग देंगे. प्रस्ताव मिलेंगे. प्रेम बढ़ेगा.
 
स्वास्थ्य मनोबल-
तैयारी रखेंगे. सेहत पर ध्यान देंगे. दैहिक दोष उभरने की आशंका है. जोखिम टालें.


शुभ अंक : 2 और 7

शुभ रंग : लाल

आज का उपाय : शिव परिवार की पूजा करें. ओम् सों सोमाय नमः का जाप करें. सेवादान दें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement