आर्थिक राशिफल 14 सितंबर 2020: तुला राशि वालों के लिए वक्री शनि खोलेगा धन लाभ के रास्ते, जानें अपनी राशि का हाल

आर्थिक राशिफल 14 सितंबर 2020: तुला राशि के लोगों के लिए वक्री शनि धन के नए रास्ते खोलेगा. धन निवेश आपके लिए उपयोगी रहेगा. जबकि सिंह राशि के लोगों के लिए धन लाभ के मामले में समय खास नहीं है. धन ख़र्च आज के दिन ज़्यादा हो सकता है. राशि के अनुसार जानिए धन-पैसे के मामले में आज कैसा रहेगा आपका दिन.

Advertisement
Arthik Rashifal 14 September 2020: आज का आर्थिक राशिफल Arthik Rashifal 14 September 2020: आज का आर्थिक राशिफल

श्रुति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST

1- मेष राशि 
आज के दिन आपके खर्चे अधिक हो सकते हैं. विदेश से जुड़े कई काम स्थगित होने के योग हैं. आपकी नींद और चिंताएं परेशानी का कारण बन सकती हैं.

 
2- वृष राशि 
आज के दिन आपको विशेष तौर पर ध्यान देना है कि किसी निर्णय से आर्थिक नुकसान ना हो. धन लाभ के योग हैं. क्रोध और उत्तेजना में फैसला ना लें. 

Advertisement


3- मिथुन राशि 
कोई पुराना कर्ज़ आपको परेशान कर सकता है. वहीं, कहीं न कहीं शत्रु पीड़ा चिंतित करेगी. आपके खर्चे पहले से अधिक बढ़ेंगे और विदेश से जुड़े कार्य स्थगित होंगे.


4- कर्क राशि 
नौकरी में बदलाव की परिस्थिति बन सकती है. क्रोध या आवेश में नौकरी ना छोड़ें. अन्यथा आपकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी. आपका पूरा ध्यान धन लाभ की तरफ रहेगा. 


5- सिंह राशि 
धन लाभ के मामले में आपका समय खास नहीं है. धन ख़र्च आज के दिन ज़्यादा हो सकता है. इसके साथ ही कोई पुराना कर्ज़ आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है.


6- कन्या राशि 
धन लाभ में दिक्कतें आ सकती हैं. आकस्मिक निर्णय आपके लिए परेशानी का कारण हो सकता है. हालांकि, आप में से कई लोगों को पैतृक संपत्ति द्वारा लाभ प्राप्त होगा.

Advertisement


7- तुला राशि 
वक्री शनि आपके लिए धन के नए रास्ते खोलेगा. आप में से कई लोग भविष्य के लिए धन एकत्रित करने की योजना बनाएंगे. धन निवेश आपके लिए उपयोगी रहेगा.


8- वृश्चिक राशि 
अपने खर्चों को नियंत्रित करने पर आपको विशेष ध्यान रखना है. अधिक खर्च आपके लिए तनाव का कारण बन सकता है. हालांकि, पारिवारिक संपत्ति द्वारा लाभ के योग हैं.


9- धनु राशि 
इस समय नौकरी बदलने से जुड़ा कोई निर्णय न लें अन्यथा धन का आगमन आपके लिए मुश्किल हो सकता है. आज के दिन आपको जीवनसाथी द्वारा आर्थिक लाभ मिल सकता है.  


10- मकर राशि 
आपके खर्चे पहले से अधिक बढ़ेंगे और जिम्मेदारियों का बोझ रहेगा. वहीं, स्वास्थ्य में गिरावट नजर आएगी. आप में से कई लोगों के खर्चे स्वास्थ्य या बीमा से जुड़ी सेवाओं में बढ़ेंगे.


11- कुम्भ राशि 
आपको आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.  कार्यक्षेत्र में छोटी रुकावटें महसूस होंगी. आज के दिन आपके मन में तनाव और उदासी रहेगी.


12- मीन राशि 
आर्थिक दृष्टिकोण से समय आपके लिए लाभदायक रहेगा. एक ओर जहां आपको धन से जुड़ी समस्याओं में आराम मिलेगा. वहीं अटका हुआ पुराना पैसा प्राप्त हो सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement