Baba Venga Predictions 2026: दुनिया पर आएगा बड़ा संकट! बाबा वेंगा की ये थीं 2026 को लेकर डरावनी भविष्यवाणियां

Baba Venga Predictions 2026: बाबा वेंगा की इस नए साल 2026 को लेकर की गई भविष्यवाणियां दुनिया में बड़े उलटफेर और गंभीर खतरों की ओर इशारा कर रही हैं. इन दावों के मुताबिक यह साल तनाव और चुनौतियों से भरा हो सकता है, जिसका असर वैश्विक राजनीति, पर्यावरणीय संतुलन और तेजी से बदलती तकनीक पर गहराई से देखने को मिल सकता है.

Advertisement
बाबा वेंगा 2026 भविष्यवाणियां (Photo: ITG) बाबा वेंगा 2026 भविष्यवाणियां (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

Baba Venga 2026 Predictions: दुनिया इस वक्त पहले से ही अशांत दौर से गुजर रही है. अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ता तनाव, रूस-यूक्रेन युद्ध और पश्चिम एशिया में लगातार बदलते हालात यह संकेत दे रहे हैं कि वैश्विक राजनीति किसी भी समय बड़ा मोड़ ले सकती है. ऐसे माहौल में एक बार फिर चर्चा में हैं बुल्गारिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा, जिनकी कई भविष्यवाणियां समय के साथ लोगों के सामने सच साबित होती नजर आ रही हैं.

Advertisement

माना जा रहा है कि भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की पहले भी कईं भविष्यवाणियां सही निकली हैं, इसलिए जब 2026 को लेकर उनके कथित संकेत सामने आए, तो ऐसे में लोगों की चिंता बढ़ना स्वाभाविक है. दावा किया जा रहा है कि बाबा वेंगा ने साल 2026 को मानव इतिहास का सबसे खतरनाक साल भी बताया था. तो आइए अब उनकी 4 सबसे डरावनी भविष्यवाणियों को विस्तार से समझते हैं, जिनको लेकर लोग बहुत ही ज्यादा डरे हुए हैं. 

तीसरा विश्व युद्ध: पूर्व से उठेगी आग?

बाबा वेंगा की सबसे भयावह भविष्यवाणी तीसरे विश्व युद्ध को लेकर के है. उनके अनुसार, विश्व के पूर्वी देशों से एक बड़ा युद्ध शुरू होगा, जो धीरे-धीरे पश्चिमी देशों तक फैल जाएगा. दावा किया जा रहा है कि यह संघर्ष मार्च-अप्रैल 2026 में चीन और ताइवान के बीच तनाव से शुरू हो सकता है और आगे चलकर इसमें रूस और अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश सीधे आमने-सामने आ सकते हैं. इस युद्ध का सबसे बड़ा नुकसान यूरोप को होगा, जो तबाही के बाद बंजर भूमि में बदल सकता है, जबकि रूस एक बड़ी वैश्विक शक्ति के रूप में उभर सकता है. आज जब दुनिया पहले से ही कई युद्धों और राजनीतिक टकरावों से घिरी हुई है, तो लोग इन भविष्यवाणियों को मौजूदा हालात से जोड़कर देखने लगे हैं.

Advertisement

प्रकृतिक आपदा और आर्थिक तबाही

बाबा वेंगा की 2026 को लेकर अगली भविष्यवाणी युद्ध की नहीं, बल्कि प्रकृति और अर्थव्यवस्था से संबंधित थी. उनके अनुसार, इस साल दुनिया के कई हिस्सों में बड़े भूकंप आएंगे, ज्वालामुखी फटेंगे, अत्यधिक गर्मी, बाढ़ तथा तूफानों जैसे बदलाव मौसम में देखने को मिलेंगे. दावा किया गया है कि पृथ्वी के करीब 7 से 8 प्रतिशत हिस्से में भारी तबाही मच सकती है. 

इसके साथ ही बाबा वेंगा ने एक बड़े आर्थिक पतन की भविष्यवाणी भी की थी. माना जा रहा है कि इस दौरान डिजिटल करेंसी पर असर पड़ेगा, बैंकिंग सिस्टम कमजोर होगा, वैश्विक मंदी आएगी और लाखों लोग बेरोजगारी की चपेट में आ सकते हैं. मौजूदा समय में जब दुनिया पहले से महंगाई और आर्थिक अस्थिरता से जूझ रही है, तो यह भविष्यवाणी लोगों को और डरा रही है.

AI का हावी होना 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर भी बाबा वेंगा ने गंभीर चेतावनी दी थी. उनका कहना था कि साल 2026 में AI इंसानों पर हावी होने लगेगा और धीरे-धीरे फैसले लेने की शक्ति मशीनों के हाथ में चली जाएगी. दावे के मुताबिक, रोबोट और AI सिस्टम कई अहम निर्णय लेने लगेंगे, जिससे इंसानों की नौकरियां तेजी से खत्म होंगी. इसके साथ ही निजी जीवन पर निगरानी बढ़ेगी और इंसान अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पूरी तरह AI पर निर्भर हो जाएगा. 

Advertisement

धरती पर एलियंस का आना

बाबा वेंगा की सबसे खतरनाक भविष्यवाणी एलियन से जुड़ी मानी जा रही है. उन्होंने कहा था कि एक विशाल अंतरिक्ष यान पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करेगा और पहली बार इंसानों का किसी दूसरी सभ्यता से सीधा संपर्क होगा. कुछ लोग इस भविष्यवाणी को हाल ही में सामने आई उन खबरों से जोड़ रहे हैं, जिनमें दावा किया गया कि वैज्ञानिकों ने चिली के पास एक रहस्यमयी वस्तु देखी है, जो बेहद तेज रफ्तार से पृथ्वी की ओर बढ़ रही है. हालांकि वैज्ञानिक इसे लेकर अभी स्पष्ट निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement