यूट्यूब पर देखे वीडियो, 50 पन्नों की डायरी और... जहरीला हलवा खिलाकर सामूहिक सुसाइड!

जयपुर में पारिवारिक कलह और कर्ज से परेशान होकर एक युवक ने कथित तौर पर सामूहिक आत्महत्या का प्रयास किया. उसने हलवा बनाकर उसमें जहर मिलाया. फिर पत्नी समेत दोनों बच्चों को खिलाकर खुद भी खा लिया. इससे पत्नी और बेटे की मौत हो गई. जबकि युवक और उसकी बेटी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.

Advertisement
परिवार की फाइल फोटो परिवार की फाइल फोटो

विशाल शर्मा

  • जयपुर,
  • 28 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

राजस्थान के जयपुर में एक युवक ने पत्नी समेत दोनों बच्चों को हलवा में जहर मिलकर खिला दिया. इसके बाद खुद भी उसने वो हलवा खाया. उसके इस खौफनाक कदम से पत्नी और बेटे की मौत हो गई. जबकि युवक और उसकी बेटी अस्पताल में जिदंगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. हालांकि, युवक के साले ने उस पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

मामला जयपुर के प्रतापनगर इलाके के सेक्टर-26 का है. यहां रहने वाले मनोज शर्मा की शादी फरवरी 2017 में साक्षी के साथ हुई थी. इसके कुछ महीने बाद परिवार में छोटी-छोटी बातों पर कहासुनी होने लगी. साल 2019 में ससुराल वालों ने साक्षी पर चोरी का आरोप लगाया. इसके बाद मनोज परिवार से अलग पत्नी के साथ रहने लगा. इस दौरान उसने अपने साले शुभम समेत कई लोगों से लाखों रुपये कर्ज पर लिए.

हलवा बनाकर उसमें मिलाया जहर

इसके चलते मनोज काफी परेशान रहने लगा था. 26 अगस्त की शाम साक्षी की उसकी मां से बातचीत हुई. तब तक सब नॉर्मल था. अचानक रविवार सुबह मनोज ने आटे का हलवा बनाया और उसमें जहर डालकर पत्नी समेत पांच साल की बेटी और 5 महीने के बेटे को खिला दिया. फिर खुद भी वही हलवा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. 

Advertisement

हॉस्पिटल प्रशासन ने दी पुलिस को ये सूचना

सुबह 9.30 बजे तबीयत खराब बिगड़ने पर मनोज ऑनलाइन कैब बुलाकर बच्चों और पत्नी को महात्मा गांधी अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां हॉस्पिटल प्रशासन ने परिवार के सामूहिक जहर खाकर पहुंचने की सूचना प्रतापनगर पुलिस को दी. इस दौरान साक्षी और बेटे की मौत हो गई. वहीं, मनोज और उसकी बेटी को गंभीर अवस्था में सवाईमान सिंह अस्पताल रेफर किया गया.

पुलिस ने बरामद की 50 पन्नों की डायरी

इस मामले में प्रताप नगर थाना अधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि पुलिस ने घर पहुंचकर तलाशी ली. इस दौरान कमरे में जहर की खाली पुड़ियों के रेपर और 50 पन्नों की डायरी मिली है. उस डायरी में क्या लिखा है, ये अभी नहीं बता सकते. हालांकि उन्होंने ये जरूर बताया कि मनोज ने डायरी में अपनी जिंदगी के कई पहलुओं का जिक्र किया है. सुसाइड करने के प्रयास का भी जिक्र है.  

आत्महत्या से पहले यूट्यूब पर देखे वीडियो

सूत्रों के अनुसार, मनोज ने सामूहिक आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाने से पहले यूट्यूब पर इससे जुड़े वीडियो भी देखे थे. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. वहीं, फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (एफएसएल) की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच के लिए हलवे के सैंपल लिए हैं.

Advertisement

साले ने दर्ज कराया हत्या का केस

बता दें, मनोज पहले डिलीवरी कंपनी में जॉब करता था. काफी समय से वो बेरोजगार था. इस वजह से आशंका जाहिर की जा रही है कि उसने परिवारिक कलह और कर्ज से परेशान होकर ये कदम उठाया है. वहीं, घटना के बाद युवक के साले सुभम ने मनोज पर हत्या का केस दर्ज कराया है.


  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement