सुहानी सी एक लड़की की सुहानी यानी राजश्री रानी पांडे को अपने काम से थोड़ी फुर्सत मिली तो वो सास बहू और बेटियां संग सुकून के कुछ पल बिताने निकल पड़ीं. राजश्री आज मुंबी के जुहू चौपाटी के सैर पर निकली हैं. राजश्री वहां खाने-पीने का मजा ले रही हैं. उन्होंने वहां बेर, आंवला, शिकंजी का मजा लिया. वहां उन्होंने बीच पर मस्ती भी की. सुहानी लखनऊ के पास एक छोटे से जगह फतेहपुर से हैं. छोटे शहर की लड़की होकर मुंबई आना और यहां काम ढ़ूढंना राजश्री के लिए आसान नहीं था. राजश्री ने इसके लिए कड़ी मेहनत की और इसी वजह से आज वो इस मुकाम पर हैं. राजश्री कहती हैं कि उनकी सफलता से उनके परिवार वाले बहुत खुश हैं.