Advertisement

साहित्य आजतक

साहित्य आजतक के मंच पर 'तुम तो ठहरे परदेसी' वाले अल्ताफ राजा, सजाई खूबसूरत शाम

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST
  • 1/9

राजधानी दिल्ली में साहित्य के सितारों का महाकुंभ यानी साहित्य आजतक 2025 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. 3 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कला, साहित्य और संगीत के क्षेत्र की शख्सियतें शामिल हो रही हैं.  (Photo Credits: Chandradeep Kumar)

  • 2/9

साहित्य आजतक के पहले दिन देश के सबसे मशहूर सिंगर अल्ताफ राजा ने शिरकत की. सिंगर ने अपने चित-परिचित अंदाज में वहां मौजूद ऑडियंस का दिल जीत लिया. (Photo Credits: Chandradeep Kumar)
 

  • 3/9

साहित्य आजतक इवेंट में अल्ताफ राजा दिल की कश्ती नजर से चलती हैं... शायरी से शुरुआत की. फिर क्या था पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.  (Photo Credits: Chandradeep Kumar)
 

Advertisement
  • 4/9

अल्ताफ राजा ने इसके बाद अपना सुपरहिट गाना 'तुमसे कितना प्यार है दिल में उतर कर देख लो...' गाया. जब इसके सुर गूंजे तो ऑडियंस भी सुर से सुर मिलाते दिखी.  (Photo Credits: Chandradeep Kumar)
 

  • 5/9

इसके बाद सिंगर ने कुछ शायरियों जैसे  'अगर सूरत तुम्हारी इस कदर प्यारी नहीं होती, तो मोहब्बत करने की हमें बीमारी नहीं होती... से माहौल बनाया. (Photo Credits: Chandradeep Kumar)
 

  • 6/9

अल्ताफ राजा ने इस के बाद अपना सबसे सुपरहिट गाना 'आवारा हवा का झोंका हूं...' गाने से महफिल लूट ली. इस गाने को सुनने के बाद दूसरी ओर दर्शक दीर्घा में युवाओं की भीड़ उनके साथ सुर में सुर मिलाती रही. (Photo Credits: Chandradeep Kumar)
 

Advertisement
  • 7/9

इसके बाद जब अल्ताफ राजा ने 'तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे...' गाना गाया तो वहां मौजूद लोग खासतौर पर युवा खुद को रोक नहीं पाए और झूमने लगे. (Photo Credits: Chandradeep Kumar)
 

  • 8/9

साहित्य आजतक के मंच पर अल्ताफ राजा ने ना सिर्फ गाने गाए बल्कि इमोशन के बीच ऐसी मारक शायरियां सुनाई. जिसे सुनकर वहां मौजूद लोगों के मुंह से 'वाह-वाह' अपने आप निकल गया. (Photo Credits: Chandradeep Kumar)
 

  • 9/9

दिल्ली की गुलाबी ठंड में 'दोनों ही मोहब्बत के जज़्बात में जलते हैं...' और 'इश्क और प्यार का मजा लीजिए...' गाना गाकर अल्ताफ राजा ने माहौल गर्म कर दिया.  (Photo Credits: Chandradeep Kumar)
 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement