Advertisement

साहित्य आजतक

नेहा कक्कड़ से जयदीप अहलावत तक, साहित्य आजतक 2025 में बॉलीवुड-ओटीटी स्टार्स ने मचाई धूम

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST
  • 1/24

साल के सबसे बड़े साहित्य समारोह साहित्य आजतक 2025 का आयोजन दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में किया गया. 21 से 23 नवंबर तक चले इस दमदार इवेंट में ढेरों बॉलीवुड, टेलीविजन और ओटीटी सितारों ने शिरकत की. साथ ही ढेरों सिंगर्स ने अपनी मधुर आवाज से समा बांधा. 

(All Photo Credits: Amarjeet Kumar Singh/Atul Kumar Yadav/K Asif/Chandradeep Kumar/ Vidushi Mehrotra/Arun Kumar)

  • 2/24

इवेंट के पहले दिन पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी ने जोरदार सिंगिंग परफॉरमेंस दी. जस्सी के गाने सुनकर ऑडियंस खूब झूमी. एक घंटे चलने वाली इस परफॉरमेंस को फैंस ने वक्त खत्म होने पर भी रुकने नहीं दिया.

  • 3/24

'ओटीटी की हिट जोड़ी' राजेश तैलंग और शीबा चड्ढा भी साहित्य आजतक का हिस्सा बने. यहां दोनों ने अपने करियर के बारे में बात की. तैलंग ने मंच पर अपनी किताब 'चांद पे चाय' के कुछ हिस्से भी पढ़कर सुनाए.

Advertisement
  • 4/24

बॉलीवुड के सीनियर सिंगर सुरेश वाडेकर ने गाने गाकर साहित्य आजतक 2025 में समा तो बांधा ही, साथ ही उन्होंने अपनी जिंदगी पर बात भी की. साथ ही उन्होंने संगीत, अपने करियर और लता मंगेशकर के बारे में भी बताया.

  • 5/24

सिंगर पापोन ने साहित्य आजतक 2025 में पहुंचे फैंस की आंखें नम कर दीं. सिंगर ने दिवगंत असमी लेजेंडरी गायक जुबिन गर्ग को स्वरांजलि अर्पित की. उनके गानों को सुन फैंस भी जुबिन को याद कर भावुक हो गए. 

  • 6/24

सिंगर जुस्त ने भी साहित्य आजतक 2025 में समा बांधा. जुस्त ने इवेंट के पहले दिन फैंस का दिल अपने बढ़िया गानों से बहलाया.

Advertisement
  • 7/24

ताहिर राज भसीन ने फैंस का दिल जीता. एक्टर ने दिल्ली में बिताए अपने दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि एक वक्त था जब वो दिल्ली की डीटीसी बसों में घूमते थे. जब उन्होंने हीरो बनने के बाद दिल्ली के सीपी में शूटिंग की तब उन्हें बहुत बदला हुआ महसूस हुआ था. 

  • 8/24

सिंगर बी प्राक ने साहित्य आजतक 2025 के मंच पर अपने करियर और देशभक्ति वाले गानों की बात की. उन्होंने बताया कि एक वक्त पर उन्हें ढेरों देशभक्ति वाले गाने मिल रहे थे. ऐसा लग रहा कि उन्हें देशभक्ति वाले गानों का ब्रांड एम्बेसडर बना देना चाहिए.

  • 9/24

बॉलीवुड और ओटीटी एक्टर सुहेल नय्यर ने साहित्य आजतक 2025 में शिरकत की. उनके साथ कृतिका कामरा भी इवेंट का हिस्सा बनीं. एक्टर्स ने ओटीटी प्रोजेक्ट्स में काम करने पर बात की.

Advertisement
  • 10/24

इंटरनेट पर हाथीराम चौधरी के नाम से मशहूर एक्टर जयदीप अहलावत भी साहित्य आजतक 2025 में पहुंचे. उन्होंने यहां अपने करियर, बचपन, फिल्मों, डांस समेत अन्य चीजों पर बात की.

  • 11/24

बॉलीवुड के जाने माने लिरिसिस्ट और लेखक इरशाद कामिल ने साहित्य आजतक 2025 में अपने किस्सों से जनता का मन मोह लिया. उन्होंने बताया कि रणबीर कपूर की फिल्म 'रॉकस्टार' के गाने कुन फाया कुन को उन्होंने कैसे लिखा था.

  • 12/24

यूट्यूब और ओटीटी शोज से फेमस हुए अमोल पाराशर की फीमेल फैंस के लिए 23 नवंबर का दिन काफी बढ़िया था. अमोल ने साहित्य आजतक 2025 में अपने दमदार किरदारों और करियर पर बात की. साथ ही फीमेल फैंस के साथ डांस भी किया.

  • 13/24

आर्यन खान के शो 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में आसमान सिंह की मैनेजर का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस आन्या सिंह ने भी साहित्य आजतक 2025 में शिरकत की. उनके साथ यहां एक्टर आदर्श गौरव पहुंचे थे.

  • 14/24

गौरव और आन्या, दोनों ने फेम और करियर पर विचार विमर्श किया. मंच पर दोनों ने अपने प्रोजेक्ट्स पर भी बात की.

  • 15/24

'पाताल लोक' के हाथीराम चौधरी की मुलाकात साहित्य आजतक 2025 के मंच पर अंसारी से भी हुई. जयदीप अहलावत और इश्वाक सिंह ने यहां एक दूसरे को गले लगाया और पुराने दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि शो में साथ काम करना कैसा था.

  • 16/24

  • 17/24

टीवी होस्ट, कॉमेडियन और फैंस के फेवरेट 'मामा' उर्फ परितोष त्रिपाठी भी साल के सबसे बड़े साहित्य इवेंट में पहुंचे. यहां उन्होंने कविताओं, टेलीविजन और भोजपुरी सिनेमा पर बात की.

  • 18/24

हर साल की तरह इस साल भी साहित्य आजतक के मंच पर एक्टर और लेखक पीयूष मिश्रा पहुंचे. इस साल उनकी किताब 'तुम्हारी औकात क्या है पीयूष मिश्रा' का अंग्रेजी अनुवाद हुआ है, जिसका प्रचार उन्होंने किया. साथ ही एक्टर ने बॉलीवुड को नकली बताया.

  • 19/24

फिल्म 'गुस्ताख इश्क' का प्रचार करने के लिए विजय वर्मा साहित्य आजतक 2025 में पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि ये फिल्म आपको 90 के दशक की याद दिलाएगी.

  • 20/24

हरियाणा की शान और बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा भी साहित्य आजतक 2025 में पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी शादी, वेट लॉस, करियर और जिंदगी पर बात की.

  • 21/24

एक से बढ़कर एक सिंगिंग परफॉरमेंस भी साहित्य आजतक 2025 के मंच पर हुई. 90s के फेमस सिंगर अल्ताफ राजा से इस इवेंट को अपनी आवाज से शानदार बनाया. 

  • 22/24

अल्ताफ के अलावा साहित्य आजतक 2025 में मालिनी अवस्थी पहुंची थीं, जिन्होंने लेजेंडरी गायिका बेगम अख्तर को भावभिनी स्वरंजलि दी.

  • 23/24

अनुपमा राग समेत वर्षा धनोआ ने भी मंच पर गाना गाकर सभी का दिल जीता. सभी ने अपने सुरों से इवेंट में आए लोगों का खूब मनोरंजन किया.

  • 24/24

साहित्य आजतक 2025 का अंत नेहा कक्कड़ की दमदार परफॉरमेंस से हुआ. रीमेक क्वीन नेहा ने अपने हिट गानों को मंच पर गाया, जिन्हें सुनते हुए फैंस खूब झूमे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement