दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में साहित्य आजतक 2025 का ग्रैंड समापन हुआ. सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपनी एनर्जी से भरपूर परफॉरमेंस से पूरे इवेंट की शाम को और भी खास और एंटरटेनिंग बनाया.
Photo: Arun Kumar
नेहा को सुनने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. सिंगर ने अपनी दमदार आवाज और सुपरहिट गानों से लोगों को नाचने-गाने पर मजबूर किया.
Photo: Arun Kumar
नेहा ने अपनी परफॉरमेंस के दौरान अपने कई शानदार और सुपरहिट गाने गाए. 'काला चश्मा', 'कोका कोला', 'तू ही यार मेरा' जैसे गाने सुनकर ऑडियंस झूमने लगी.
Photo: Hardik Chhabra
सिंगिंग परफॉरमेंस के साथ-साथ नेहा ने अपने खूबसूरत डांस से भी समा बांधा. उनके किलर मूवज और एक्सप्रेशन्स से हर कोई इंप्रेस हुआ और तालियां बजाने लगा.
Photo: Hardik Chhabra
अपनी परफॉरमेंस के दौरान नेहा ऑडियंस के साथ भी बातचीत करती रहीं. उन्होंने लोगों की तरफ माइक घुमाकर उन्हें गाना गंवाने पर भी मजबूर किया.
Photo: Hardik Chhabra
इवेंट में नेहा के लुक ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. वो सिल्वर कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिखीं. उन्होंने अपने हाथों में भी सिल्वर कलर के कफ पहने थे, जो उनके आउटफिट के साथ मैच कर रहे थे.
Photo: Hardik Chhabra
नेहा को देखने काफी लोग आए थे. उन्हें देखकर सिंगर काफी इमोशनल हो गई थीं. नेहा ने अपने सभी फैंस का धन्यवाद किया, जो उन्हें देखने साहित्य आजतक के मंच तक पहुंचा.
Photo: Hardik Chhabra
नेहा को लाइव सुनने के लिए अक्सर लोगों की भीड़ जमा हो ही जाती है. आज, उन्हें परफॉर्म करता देख हर किसी का दिल झूम उठा है. फैंस अपनी फेवरेट सिंगर को गाता देख काफी खुश हुए.
Photo: Hardik Chhabra