Advertisement

साहित्य आजतक

PHOTOS: साहित्य आजतक में छाए रहे सिनेमा के सितारे, श्रेया घोषाल के गीतों से हुआ सुरमयी समापन !

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:08 AM IST
  • 1/20

साह‍ित्य आजतक 2024 के तीन दिनों तक चले रंगारंग कार्यक्रम में सुरों, मुशायरों, किस्सों, कहानियों की महफिल सजी. कार्यक्रम का आगाज भजन सम्राट अनूप जलोटा ने सरस्वती वंदना के साथ किया. तो इसका समापन सुरों की मल्लिका श्रेया घोषाल के शानदार गीतों के साथ हुआ. साहित्य आजतक के धमाकेदार सत्र को इससे सुरीली विदाई नहीं दी जा सकती थी.
 

  • 2/20

श्रेया घोषाल ने अपने सुरों की महफिल ऐसी सजाई कि हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया. उनके द्वारा पेश की गई ये म्यूजिकल नाइट देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी. हर कोई बस श्रेया के गानों को सुनने और उनकी एक झलक देखने को बेताब नजर आया. 
 

  • 3/20

श्रेया की परफॉर्मेंस के दौरान वहां मौजूद लोगों की भीड़ झूमने लगी. कई लोग ग्रुप्स बनाकर नाचते दिखे. इसी बात से अंदाजा लगता है श्रेया का ये लाइव शो किस कदर हिट रहा.
 

Advertisement
  • 4/20

श्रेया ने साहित्य आजतक के मंच पर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. उन्होंने फिल्म 'परिणीता' के सॉन्ग 'पि‍हू बोले' का अनरिलीज्ड वर्जन गाया. 

  • 5/20

श्रेया ने बताया कि उन्हें ये गाना गीतकार स्वानंद किरकिरे ने गिफ्ट किया था. साथ ही इसे कहीं भी गाने की इजाजत दी थी. सिंगर ने गीतकार गुलजार संग काम करने का एक्सपीरियंस भी शेयर किया. बताया कि वो अभी भी उन्हें 'बचुआ' कहते हैं.

  • 6/20

श्रेया ने 'मनवा लागे', 'तेरी ओर', 'सोजा रे', 'सामी सामी' जैसे आइकॉनिक गाने गाकर फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने स्वानंद किरकिरे का सॉन्ग 'सोजा रे' गाने की वजह बताई. उनके मुताबिक, लोग आजकल खुद के लिए कम सोचते हैं. उनका दिमाग हमेशा कुछ ना कुछ सोच रहा होता है, इसलिए उन्होंने ये गाना परफॉर्म करने का सोचा.

Advertisement
  • 7/20

श्रेया की म्यूजिकल नाइट को जिसने भी अटेंड किया वो उनकी गायिकी में मग्न दिखा. लोग कैमरे में इन पलों को कैद करते हुए दिखे. सिंगर का जोश भी हाई दिखा. दिलवालों की दिल्ली ने श्रेया को जमकर चीयरअप किया. कहना गलत नहीं होगा कि श्रेया ने अपनी मौजूदगी से महफिल में चार चांद लगा दिए.

इस रिपोर्ट में जानते हैं साहित्य आजतक को और किन सितारों ने गुलजार किया...
 

  • 8/20

साह‍ित्य आजतक के दूसरे दिन की शाम गीतकार गुलजार के किस्सों, नज्मों के नाम रही. फिल्मी गानों के बनने की कहानी के साथ उन्होंने अपनी कई बेहतरीन नज्मों को सुनाया. जाते जाते उन्होंने इवेंट की तारीफ की. साथ ही कहा कि मैं कल भी आजतक के साथ था, आगे भी आज तक के साथ रहूंगा.
 

  • 9/20

साह‍ित्य आजतक के तीसरे दिन की शुरुआत सिंगर जुब‍िन नौट‍ियाल के सुरीले गीतों से हुई. जुब‍िन ने अपने आइकॉनिक गीतों को गुनगुनाकर दर्शकों का दिल जीता. साथ ही ये बताया कि कैसे करियर में स्ट्रगल करके इंडस्ट्री में पहचान बनाई. जुब‍िन ने ये भी बता दिया के वो प्यार में हैं और जल्द शादी करेंगे.
 

Advertisement
  • 10/20

दर्शकों को बादशाह की बीट पर झूमने के साथ उनकी बातचीत सुनने का भी मौका मिला. बादशान ने पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर संग रिश्ता, हनी सिंह के साथ दुश्मनी पर खुलकर बात की. इस खास सेशन को सुनने वालों की भीड़ लग गई.

  • 11/20

एक्टर से राजनेता बने रवि किशन ने फिल्म 'लापता लेडीज' के ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होने पर खुशी जताई. सिनेमा में अपने योगदान पर बात की. साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के काम और उसे बुलंदियों पर ले जाने को लेकर वो क्या सोचते हैं, इस पर बेबाकी से राय रखी.
 

  • 12/20

आमिर खान के लाडले बेटे जुनैद ने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री के साथ साहित्य आजतक के मंच पर भी डेब्यू किया. उन्होंने पहली फिल्म 'महाराज' पर हुई कंट्रोवर्सी पर बात की. पिता आमिर खान से मिले टिप्स, रिजर्व लाइफस्टाइल पर बेझिझक अपने विचार रखे.
 

  • 13/20

भजन सम्राट अनूप जलोटा ने इस बार भी साहित्य आजतक के मंच पर शिरकत कर सुरों की महफिल सजाई. वो सालों से कार्यक्रम का हिस्सा रहे हैं. अनूप ने पहले दिन सरस्वती और गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. आज तक संग अपने जुड़ाव पर भी उन्होंने बात की. 
 

  • 14/20

फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज के साथ उनकी पत्नी रेखा भी साहित्य आजतक पर गेस्ट बनकर आईं. रेखा और विशाल ने 'नमक इश्क का', 'नैना ठग लेंगे' जैसे अपने सुपरहिट गाने गाकर सालों तक याद रखे जाने वाला म्यूजिकल शो दिया.
 

  • 15/20

एक्टर गुलशन देवैया ने अपने सेंस ऑफ ह्यूमर का परिचय दिया. फिल्मों और ओटीटी में अंतर पर बात की. एक्टर ने गाना गाया और पंजाबी डांस भी किया. 
 

  • 16/20

तापसी पन्नू अपने बेबाक और बेधड़क बयानों के लिए जानी जाती हैं. साहित्य आजतक के मंच पर भी उन्होंने बेहिचक बात की. बॉलीवुड, ओटीटी के अलावा बताया कैसे फीमेल सेंट्रिक मूवीज करने का उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है. किंग खान और अमिताभ बच्चन की तारीफों के पुल बांधे.

  • 17/20

गुरमीत चौधरी, ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी ने अपने शो 'ये काली काली आंखें' को लेकर बात की. यहां गुरमीत ने बताया कैसे वो राम के रोल में टाइपकास्ट होने से बचे. एक्टर ने अपनी फिटनेस का सीक्रेट भी शेयर किया.

  • 18/20

साहित्य आजतक के तीसरे दिन 'बॉलीवुड वाइव्स वर्सेस फैब्यूलस लाइव्स' की कास्ट आई. इसमें शालिनी पासी, रिद्धिमा कपूर और कल्याणी साहा चावला ने बताया कि किस तरह उनकी जिंदगी एक शो के बाद बदली है. बॉम्बे वर्सेज दिल्ली के कंपेरिजन पर बात की. शालिनी-रिद्धिमा ने लाइफस्टाइल और फिटनेस के सीक्रेट शेयर किए.

  • 19/20

दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी ने फिल्म 'अग्नि' का प्रमोशन साहित्य आजतक में किया. दोनों एक्टर्स ने अपने स्ट्रगल, लव लाइफ और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में खुलकर बात की.
 

  • 20/20

पंजाबी सिंगर परमीश ने बताया कैसे उनके लिए स्टार बनना मुश्किल था. उन्होंने अपनी स्ट्रगल स्टोरी से सबको इंस्पायर किया. उन्होंने बताया कैसे पिता उनका करियर सेट करने के लिए घर तक बेचने को तैयार थे. परमीश को देख ऑडियन्स क्रेजी नजर आई.

 

(Credits: Arun Kumar/K Asif/Prem Singh Bisht/Chandradeep Kumar/Arun Kumar/Vidushi Mehrotra)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement