जानें, वेडिंग नाइट की एक खास बात जो कर देगी आपको हैरान...

शादी की पहली रात बहुत खास होती है और इस दिन को लेकर नवविवाहित जोड़े बहुत सपने भी सजाते हैं लेकिन क्या हर किसी की वेडिंग नाइट सच में यादगार बन पाती है...

Advertisement
शादी की पहली रात बहुत खास होती है शादी की पहली रात बहुत खास होती है

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

शादी वाले दिन के बाद वेडिंग नाइट को लेकर अक्‍सर नवविवाहित जोड़ों के मन में काफी सारे प्‍लान होते हैं. वो उसे हमेशा-हमेशा के लिए यादगार बना लेना चाहते हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी सामने आया है कि कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो उस रात लव मेकिंग करने में असमर्थ होते हैं.

शादी के बाद की पहली नाइट के बारे में एक नए सर्वे के मुताबिक शादी की रात पांच में से एक व्‍यक्‍ति सेक्‍स नहीं कर पाता. आधे लोगों ने इसका कारण बेहद सिंपल बताया और वह है कि बहुत ज्‍यादा थकान होना. यह सर्वे इंडिपेंडेट दृारा करवाया गया था, जिसमें 37 प्रतिशत नवविवाहित जोड़े या तो थकान की वजह से सेक्‍स नहीं कर पाते या फिर 23 प्रतिशत लोग काफी शराब पी लेने की वजह से पीछे रह जाते हैं. उसमें से 8 प्रतिशत जोड़े, जिनकी उम्र 18-39 थी, उन्‍हें तो यह भी नहीं याद है कि उन्‍होंने शादी की पहली रात सेक्‍स किया भी था या नहीं.

Advertisement

वहीं इस सर्वे में एक और बड़ा खुलासा भी हुआ कि यूके के 711 शादीशुदा जोड़ों में से 60 प्रतिशत पुरुष शादी से पहले दूसरे पार्टनर के साथ लवमेकिंग कर चुके हैं और वहीं 46 प्रतिशत महिलाएं भी ऐसा करने का दावा कर चुकी हैं.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement