फरवरी को प्यार का महीना कहते हैं. क्योंकि इस महीने में सबसे ज्यादा लोगों को प्यार होता है और उन्हें उनका जीवनसाथी मिल जाता है.
चेहरे के बाल हटाने से पहले इन 5 बातों पर जरूर गौर कर लें
खासतौर से युवाओं के लिए तो फरवरी का पूरा महीना किसी त्यौहारी महीने से कम नहीं होता. 7 फरवरी से 15 फरवरी तक कोई न कोई खास दिन जरूर मनाया जाता है. आज rose day है.
गोरी और निखरी त्वचा चाहिए तो आपनाएं ये 5 टिप्स
आज अगर आप गुलाबी निखार चाहती हैं तो ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं...
1. गुलाबी निखार चाहिए तो चेहरे पर सेब और पपीते का गूदा लगाएं. इससे चेहरे पर मौजूद अनचाहे दाग-धब्बों को दूर किया जा सकता है.
सर्दियों में त्वचा के लिए वरदान है सरसों का तेल
2. समय कम है तो झटपट निखार के लिए चेहरे पर नींबू, हल्दी और बेसन का पेस्ट लगाएं. चेहरा निखरा-निखरा नजर आएगा.
3. त्वचा ऑयली है तो मुलतानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर लगाने से भी गुलाबी निखार मिलता है.
4. खूबसूरत दिखने के लिए नींद पूरी करें. नींद पूरी नहीं होगी तो आप बीमार नजर आएंगी.
5. खूब पीएं पानी. क्योंकि शरीर में पानी की कमी होगी तो चेहरे पर खिंचाव नजर आएगा.
मेधा चावला