मल्टीकलर साड़ी में दिलकश लगा Mrunal Thakur का अंदाज, फैंस हुए मुरीद, जानें Saree की कीमत

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपने नए लुक की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं, उनका नया लुक हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जिसमें उन्होंने तीन रंगों की साड़ी पहनी है.

Advertisement
हैवी छोड़ त्योहार में सिम्पल साड़ी ट्राई करें. (Photo:Instagram/@mrunalthakur) हैवी छोड़ त्योहार में सिम्पल साड़ी ट्राई करें. (Photo:Instagram/@mrunalthakur)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

बॉलीवुड की नई जनरेशन में मृणाल ठाकुर भी अपने एक्टिंग के साथ-साथ फैशन सेंस के लिए भी लोगों के बीच काफी फेमस हैं.मृणाल ठाकुर अपने लुक्स से अक्सर ही लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लीती हैं. एक्ट्रेस के कर्वी फिगर पर इंडियन से लेकर वेस्टन सभी तरह के आउटफिट्स खूब जचते हैं और लोग उनके लुक्स की बहुत तारीफ भी करते हैं. एक बार फिर इंटरनेट पर मृणाल की फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं और लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Advertisement

मुंबई में इस समय गणेशोत्सव की धूम मची हुई है और सेलेब्स भी इस त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. इसी बीच एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनें वो तीन रंगों वाली खूबसूरत साड़ी पहनें दिखाई दे रही हैं जो उनके परफेक्ट फिगर खूब जच रही है.

मल्टीकलर साड़ी में छाईं मृणाल ठाकुर

मृणाल ने डिजाइनर तोरणी (Torani) की मल्टीकलर्ड साड़ी पहनी है, ये साड़ी देवी पार्वती को समर्पित है और इसमें गुलाबी, हरा और पीला तीन रंग हैं जो शक्ति, करुणा और दिव्यता का प्रतीक हैं. साड़ी के रंग बहुत खूबसूरत हैं और इसमें धागे की महीन कढ़ाई की गई है, हल्का फ्लोइंग फैब्रिक इसे और भी सुंदर बनाता है. साड़ी के साथ मृणाल ने ग्रीन कलर का पतली स्लीव वाला ब्लाउज पहना है, इससे उनका इंडियन लुक भी क्लासिक दिख रहा है और उसे मॉर्डन टच भी मिल रहा है.

Advertisement

मिनिमल एक्सेसरीज और नेचुरल मेकअप 

मृणाल ने एक्सेसरीज को मिनिमल लेकिन इम्पैक्टफुल रखा, उन्होंने गोल्ड स्टेटमेंट झुमके, पैरों में पायल,कॉकटेल रिंग और पतली बैंगल के साथ उन्होंने अपने लुक को मिनिमल लेकिन एलिगेंट रखा. इसी के साथ सिल्वर हील्स ने उनके लुक को थोड़ा ग्लैम टच दिया. मेकअप में ग्लोइंग स्किन, हल्की डिफाइन आंखें और न्यूड लिप शेड ने उनके लुक पर चार चांद लगाए हैं और खुले वेवी बाल भी खूब जच रहे हैं.

 इस साड़ी की कीमत कितनी है?

मृणाल ठाकुर की ये साड़ी देखने में भले ही आम लग रही है, लेकिन इसकी कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे. एक्ट्रेस की इस चितरांगी जिया साड़ी (Chitrangi Ziya Saree) की ऑनलाइन कीमत करीब 39,500 रुपये है और उन्होंने मंजरी जिया ब्रालेट पहना है वो लगभग 24,500 रुपये का है. मृणाल का ये लुक फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है, जिसे सोशल मीडिया पर लोग बहुत पसंद भी कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement