Viral Jokes: चिंटू की बात सुनकर मास्टर जी हुए आग बबूला, लेकिन आपको आएगी हंसी

Viral Jokes in Hindi: स्वस्थ जीवन के लिए हंसते खिलखिलाते रहना जरूरी है. आइए मजेदार चुटकुलों के साथ शुरू करते हैं ये हंसने हंसाने का दमदार सिलसिला.

Advertisement
Viral Jokes in Hindi Viral Jokes in Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

Viral Jokes in Hindi: घर में पॉजिटिविटी बनाए रखने के लिए हंसना-हंसाना बेहद जरूरी है. इससे मूड फ्रेश रहता है. ऐसे में आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार वायरल जोक्स.

1) सोहन: मैंने अपने हाथ पर बड़े से गिटार का टैटू बनवाया है.
मोहन:  अच्छा...
सोहन: हां.
मोहन: फिर तो खुजाने से बजता भी होगा.

2) मुकेश: डॉक्टर साहब मुझे एक समस्या है.
डॉक्टर: क्या?
मुकेश: बात करते वक्त मुझे आदमी दिखाई नहीं देता है.
डॉक्टर: और ऐसा कब होता है?
मुकेश: फोन पर बात करते वक्त.
डॉक्टर बेहोश...

Advertisement

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi.

3) रामू: यार मेरा भाई दो दिन तक बैंक में नहीं जा सका.
श्यामू: ऐसा क्यों?
रामू: क्योंकि उसे सपने में एक लड़की ने चप्पल मारी थी.
श्यामू: इसका बैंक में जाने से क्या मतलब?
रामू: अरे बैंक में लिखा था हम आपके सपनों को हकीकत में बदलते हैं.

4) मास्टर जी: तुमने होमवर्क क्यों नहीं किया?
चिंटू: मैं हॉस्टल में रहता हूं ना...
मास्टरजी: तो...?
चिंटू: हॉस्टल में होमवर्क कैसे कर सकता हूं? हॉस्टल वर्क देना था ना.
मास्टर जी हुए आग बबूला...

5) बब्लू: खाली पेपर को बार-बार किस कर रहा था.
डब्लू: यह क्या है?
बब्लू: लव लेटर है.
डब्लू: मगर यह तो खाली है...
बब्लू: आजकल बोलचाल बंद है.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement