Viral Jokes: बीमारी की जांच कराने पहुंचा सोनू तो डॉक्टर ने बताया ऐसा इलाज, सुनकर हंसेंगे आप

Jokes in Hindi: हंसना सेहत के लिए एक थेरिपी की तरह है जो व्यक्ति को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है. अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी मानसिक बीमारी आपके पास नहीं आएगी. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...

Advertisement
Viral Jokes in Hindi Viral Jokes in Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST

> सोनू मेडिकल डॉक्टर के पास गया
सोनू- डॉक्टर साहब मुझे क्या बीमारी है?
डॉक्टर- लड़कियों का पीछा करना छोड़ दो,
सोनू- उससे क्या होगा? डॉक्टर- अगर लड़कियों का पीछा करना नहीं छोड़ोगे, तो जल्दी ही मर जाओगे
सोनू- लड़कियों का पीछा करने से कोई कैसे मर सकता है?
सोनू- क्योंकि उनमें से एक लड़की मेरी भी है.

 

> मरीज- डॉक्टर साहब पर्चे में ये पहली दवा कौन सी है?
डॉक्टर- ये दवा नहीं है, मैं तो पेन चलाकर देख रहा था कि चल रहा है या नहीं.

Advertisement

 

ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

 

> गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है
बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये.
अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ
गर्लफ्रेंड बेहोश!

 

> पति के घर से बाहर निकलते ही पत्नी बोली
भगवान के हाथ जोड़कर घर से निकला करो, सारे काम अच्छे होंगे
पति - मैं नहीं मानता, शादी वाले दिन भी हाथ जोड़कर ही घर से निकला था.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement