Advertisement

भारत

ये हैं देश के 10 सबसे साफ शहर, क्या इसमें आपका शहर भी है?

aajtak.in
  • 04 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST
  • 1/10

शहरों में साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर करवाए गए केंद्र सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर सबसे साफ साबित हुआ है. इंदौर पिछले वर्ष 25वें स्थान पर था. 

  • 2/10


साल 2017 के स्वच्छ सर्वेक्षण के मुताबिक, स्वच्छता रैंकिंग में इंदौर पहले पायदान पर रहा, तो वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल दूसरे नंबर पर रहा. 2016 में भोपाल 21वें स्थान पर रहा.



  • 3/10

आंध्र प्रदेश का विशाखापट्टनम तीसरे स्थान पर रहा. इससे पहले पिछले वर्ष यह 5वें स्थान पर था.

Advertisement
  • 4/10


साफ शहरों की लिस्ट में सूरत चौथे स्थान पर रहा. सूरत इससे पहले 6ठें स्थान पर था.

  • 5/10

इस लिस्ट में मैसूरू को 5वां स्थान मिला है. 2016 में मैसरू पहले स्थान पर था.

  • 6/10

तमिलनाडु का तिरुचिरापल्ली इस साल तीसरे स्थान से खिसककर छठे स्थान पर आ गया.

Advertisement
  • 7/10

दिल्ली के NDMC वाले इलाके इस लिस्ट में 7वें स्थान पर रहे.

  • 8/10

तिरुपति साफ शहरों की लिस्ट में 9वें नंबर पर रहा.

  • 9/10

नवी मुंबई 12वें स्थान से अब 8वें स्थान पर आ गया है.



Advertisement
  • 10/10

इस लिस्ट में गुजरात का वडोदरा का 10वां नंबर है. पिछले वर्ष वडोदरा 13वें नंबर पर था.

Advertisement
Advertisement