बालीवुड सिंगर केके की मौत की खबर से पूरा देश सन्न रह गया. मंगलवार को देर रात केके का कोलकाता में कंसर्ट था. कंसर्ट के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी जो जानलेवा साबित हुई. केके की मौत पर अब सवाल उठ रहे हैं. मौत की वजहों पर उंगलियां उठ रही हैं. पुलिस भी जांच कर रही है. न्यूज रूम में आज आपको बताएंगे कि आखिर क्यों केके की मौत को संदेहास्पद बताया जा रहा है. देखें आखिर क्यों केके की मौत को संदेहास्पद बताया जा रहा है?
Krishnakumar Kunnath, 53, popularly known as KK, died while performing a concert on Nazrul Manch, Kolkata on 31st May 2022. He was a popular Indian playback singer. Watch 5 videos of his last performance.