केके को संगीत से बेशुमार प्यार था. वे अपने हर गाने को इतने दिल से गाते थे कि उनकी आवाज और गाने सुनने वाले की रुह को छू जाते थे. केके बॉलीवुड के शानदार सिंगर्स में शुमार किए जाते थे. उन्हें फिल्मों के साथ-साथ अलग-अलग कॉन्सर्ट्स और इवेंट्स में भी गाने के ऑफर्स मिलते थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि केके बाकी सिंगर्स की तरह शादियों में गाना पसंद नहीं करते थे.